मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर नहीं... इसपर आधारित है धुरंधर की कहानी, फिल्म का प्‍लॉट और किरदार अब सबके सामने

    Dhurandhar Movie Story: बॉलीवुड की साल 2025 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘धुरंधर’ आखिरकार दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर को बड़े परदे पर रिलीज़ हो रही है. रिलीज़ से पहले फिल्म के ट्रेलर और गाने पहले ही लोगों की जुबान पर छा चुके हैं.

    Bollywood Major Mohit Sharma Dhurandhar story the plot and character of the film
    Image Source: Social Media

    Dhurandhar Movie Story: बॉलीवुड की साल 2025 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘धुरंधर’ आखिरकार दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर को बड़े परदे पर रिलीज़ हो रही है. रिलीज़ से पहले फिल्म के ट्रेलर और गाने पहले ही लोगों की जुबान पर छा चुके हैं.

    हालांकि, फिल्म की कहानी और रणवीर सिंह के किरदार को लेकर लंबे समय तक अफवाहें और चर्चाएं होती रही हैं. शुरुआत में यह माना जा रहा था कि फिल्म मेजर मोहित शर्मा की जीवनी पर आधारित है. लेकिन निर्देशक आदित्य धर ने इसे स्पष्ट रूप से खारिज किया और अदालत में भी फिल्म को अलग कहानी बताया गया.

    सेंसर बोर्ड और विवाद

    फिल्म जब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के पास पहुंची, तो इसके साथ सिनॉप्सिस में कहानी का सार भी प्रस्तुत किया गया. इसी के कारण फिल्म का प्लॉट मीडिया और सोशल मीडिया पर लीक हो गया.

    CBFC ने फिल्म को ‘A’ सर्टिफ़िकेट दिया. यह फिल्म पिछले सप्ताह विवादों में रही, क्योंकि दिवंगत मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने इसकी रिलीज़ पर आपत्ति जताई और अदालत का दरवाजा खटखटाया. अदालत ने स्पष्ट किया कि फिल्म मेजर मोहित शर्मा की कहानी पर आधारित नहीं है और CBFC को पुनः जांच के लिए कहा.

    फिल्म का प्लॉट: 20 साल का जासूस और कराची का अंडरवर्ल्ड

    सीबीएफसी के सिनॉप्सिस के अनुसार, फिल्म की कहानी एक हाई-रिस्क ऑपरेशन पर केंद्रित है. फिल्म में आर माधवन का किरदार इंडियन इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) चीफ अजय सान्याल है. वह पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे एक शक्तिशाली आतंकवादी नेटवर्क में घुसपैठ करने की योजना बनाते हैं.

    इस ऑपरेशन के लिए सान्याल को एक विशेष और हिम्मतवाले एजेंट की जरूरत होती है. इस भूमिका के लिए उन्होंने पंजाब के 20 साल के हमज़ा (रणवीर सिंह) को चुना है, जो जेल में बंद रहता है. सान्याल का मानना है कि हमज़ा में ऑपरेशन सफल बनाने की क्षमता है. उसे प्रशिक्षित किया जाता है और कराची के अंडरवर्ल्ड माफिया में घुसने के लिए तैयार किया जाता है.

    सिनॉप्सिस में यह भी बताया गया है कि फिल्म का घटनाक्रम IC-814 प्लेन हाईजैकिंग (1999) और भारतीय संसद हमले (2001) के संदर्भ में सेट किया गया है.

    किरदार और सेटिंग

    फिल्म का ट्रेलर रणवीर सिंह के किरदार का नाम और बैकग्राउंड छिपाए हुए है. सिनॉप्सिस के मुताबिक, फिल्म का मुख्य सेट पाकिस्तान के लियारी क्षेत्र में है. लियारी उस समय अंडरवर्ल्ड गैंग्स का गढ़ माना जाता था.

    फिल्म में मुख्य किरदारों में शामिल हैं:

    • रहमान डकैत (अक्षय खन्ना)- कराची के अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर
    • चौधरी असलम (संजय दत्त)- कराची के पुलिस अधिकारी
    • अजय सान्याल (आर माधवन)- IB चीफ

    रणवीर सिंह का किरदार हमज़ा एक जासूस है, जिसे IB चीफ ने प्रशिक्षित किया है. वह इंडियन आर्मी अफसर नहीं, बल्कि खुफिया एजेंसी का गुप्त एजेंट है.

    फिल्म की लंबाई और पोस्ट-क्रेडिट सीन

    ‘धुरंधर’ 3 घंटे 34 मिनट और 1 सेकेंड की लंबाई के साथ बॉलीवुड की अब तक की सबसे लंबी फिल्मों में से एक बन गई है. इसके अलावा फिल्म में 4 मिनट का पोस्ट-क्रेडिट सीन है, जो ‘धुरंधर पार्ट 2’ की झलक देता है. इस सीन के जरिए कहानी को वहीं से आगे बढ़ाया जाएगा, जहां पहली फिल्म खत्म होती है.

    स्टारकास्ट और रिलीज़

    फिल्म में रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त और अक्षय खन्ना के अलावा अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी भी अहम भूमिकाओं में हैं. ‘धुरंधर’ देशभर में लगभग 5000 स्क्रीन पर रिलीज़ हो रही है. फिल्म की रिलीज़ से पहले एडवांस बुकिंग जारी है, और दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

    रिलीज़ से पहले उत्साह और ट्रेलर

    फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही चर्चा में हैं. रणवीर सिंह का किरदार हमज़ा रहस्य और रहस्यवाद से भरा हुआ है. ट्रेलर में दिखाए गए कराची के अंडरवर्ल्ड सीन, एक्शन और ड्रामा ने दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं.

    यह भी पढ़ें- बिहार की बेटी ने अमेरिका में लहराया परचम, बनीं मिस इंडिया वॉशिंगटन; पेशे से हैं AI इंजीनियर