क्या 'हेरा फेरी 3' में नहीं दिखेंगे बाबूराव? परेश रावल ने चुप्पी तोड़ी, बताई सच्चाई

    हेरा फेरी'... एक ऐसा नाम जो हिंदी सिनेमा के क्लासिक कॉमेडी खजाने में अमर हो चुका है. राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी ने जो हंसी के पल दिए, उन्हें कोई भूल नहीं सकता.

    Baburao Hera Pheri 3 Paresh Rawal broke silence
    हेरा फेरी

    'हेरा फेरी'... एक ऐसा नाम जो हिंदी सिनेमा के क्लासिक कॉमेडी खजाने में अमर हो चुका है. राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी ने जो हंसी के पल दिए, उन्हें कोई भूल नहीं सकता. लेकिन, अब जब 'हेरा फेरी 3' की तैयारियां जोरों पर हैं, तो एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है—बाबूराव यानी परेश रावल शायद इस बार कहानी का हिस्सा नहीं होंगे.

    हाल के दिनों में चर्चा थी कि परेश रावल ने फिल्म को अलविदा कह दिया है और इसके पीछे ‘क्रिएटिव डिफरेंस’ को वजह बताया जा रहा था. लेकिन, अब खुद एक्टर ने इस अफवाह पर विराम लगाते हुए सच्चाई को सामने रखा है.

    परेश रावल बोले - “डायरेक्टर से कोई नाराज़गी नहीं”

    अपने आधिकारिक X अकाउंट पर परेश रावल ने लिखा, "मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि ‘हेरा फेरी 3’ से मेरा अलग होना किसी भी क्रिएटिव असहमति के कारण नहीं हुआ है. मैं प्रियदर्शन के प्रति गहरा सम्मान और स्नेह रखता हूं."

    हालांकि, उन्होंने अपने अलग होने की असली वजह नहीं बताई, लेकिन इससे पहले एक इंटरव्यू में वो यह जरूर कह चुके हैं कि बाबूराव का किरदार अब उनके लिए एक बोझ जैसा बन गया है, और वो इस छवि से खुद को आज़ाद करना चाहते हैं.

    फैन्स का दिल टूटा, सोशल मीडिया पर उठी गुज़ारिश

    उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी और अपील दोनों देखने को मिल रही हैं. कोई कह रहा है कि, “क्या अब बाबू भईया को पैसों से प्यार नहीं रहा?” तो कोई उन्हें टैग कर लिख रहा है, “प्लीज़ एक बार और कर लो बाबूराव, तुम्हारे बिना मज़ा नहीं आएगा.”

    सुनील शेट्टी भी बोले - “तीनों साथ होंगे तभी हेरा फेरी होगी”

    'श्याम' का किरदार निभाने वाले सुनील शेट्टी पहले ही कह चुके हैं कि 'हेरा फेरी' जैसी फिल्म तब तक अधूरी है जब तक तीनों कलाकार—राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबूराव (परेश रावल)—एक साथ न हों.

    उनका साफ कहना था कि, “अगर परेश भाई फिल्म से हटते हैं, तो श्याम के किरदार का भी कोई मतलब नहीं रह जाएगा. 'हेरा फेरी' वही है जब ये तीनों साथ हों.”

    ये भी पढ़ेंः हमास हुआ अनाथ... सिनवार की मौत कन्फर्म, क्या इजरायल ने कर लिया गाजा पर फतह?