गाज़ा पट्टी से एक बड़ी खबर सामने आई है. सऊदी टीवी चैनल अल-हदथ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि हमास के प्रमुख सैन्य नेता मोहम्मद सिनवार और उनके करीब दस सहयोगियों के शव खान यूनिस इलाके में एक भूमिगत सुरंग से बरामद किए गए हैं. यह वही सुरंग है, जिसे इजरायली सेना (IDF) के हालिया हमले का निशाना बताया गया था. पिछले कुछ दिनों से मोहम्मद सिनवार की मौत की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब यह खबर सामने आने के बाद उस पर मुहर लग गई है.
हमास के शीर्ष नेतृत्व को झटका
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सिनवार के साथ-साथ राफा ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद शबाना भी इस हमले में मारे गए हैं. बताया गया है कि यह हमला IDF और इजरायली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट द्वारा यूरोपीय अस्पताल के नीचे बने एक भूमिगत कमांड सेंटर को निशाना बनाकर किया गया था. उसी ऑपरेशन के दौरान ये मौतें हुईं.
मोहम्मद सिनवार, हमास के पूर्व नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई था, जिन्हें इजरायली सेना ने बीते अक्टूबर में दक्षिणी गाज़ा में ढेर कर दिया था. बड़े भाई की मौत के बाद मोहम्मद सिनवार को गाज़ा में हमास की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
कमान संभालने वाला अगला चेहरा कौन?
सिनवार की मौत हमास के लिए एक और बड़ा झटका है. पहले ही इजरायल ने हमास के शीर्ष कमांडर मुहम्मद देइफ को निशाना बनाकर मार डाला था, जिसके बाद सिनवार को संगठन की सैन्य कमान मिली थी. अब उसके मारे जाने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि गाज़ा में हमास की अगुवाई कौन करेगा? क्योंकि इजरायली ऑपरेशनों में अब तक संगठन के कई बड़े चेहरे मारे जा चुके हैं.
बंधक रिहाई में सबसे बड़ी बाधा माना जाता था सिनवार
इजरायली अधिकारियों ने मोहम्मद सिनवार को बंधकों की रिहाई में मुख्य रोड़ा बताया है. कहा जा रहा है कि वह बातचीत के दौरान बेहद अड़ियल रुख अपनाए हुए था और युद्धविराम की किसी भी पहल को लगातार नाकाम करता रहा.
सिनवार पर इजराइल के खिलाफ वर्षों से आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप हैं और वह लंबे समय से हमास के साथ सक्रिय था. उसकी मौत के बाद इजरायल और हमास के बीच चल रही मौजूदा खींचतान में नया मोड़ आ सकता है.
ये भी पढ़ेंः मासूम चेहरा, निगाहें फरेबी... दगाबाज निकली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जानिए कैसे निकालती थी सेना के सीक्रेट्स