पिछले कुछ हफ्तों से फेमस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर सोशल मीडिया पर एक चर्चा जोरों पर है. बबीता जी कहां हैं? शो के लेटेस्ट एपिसोड्स में जहां गोकुलधाम में हॉरर का तड़का देखने को मिल रहा है, वहीं कई लोकप्रिय किरदार गायब हैं, जिनमें मुनमुन दत्ता (बबीता अय्यर) का नाम सबसे ऊपर है. बबीता जी की अनुपस्थिति ने दर्शकों के बीच यह अफवाह फैला दी कि शायद मुनमुन दत्ता ने शो को अलविदा कह दिया है. लेकिन अब इस चर्चाओं पर खुद अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ी है.
मुनमुन का वीडियो वायरल ‘अफवाहों पर मत जाइए’
मुनमुन दत्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शो के सेट पर मौजूद हैं. वीडियो में मुनमुन, बबीता और अय्यर के घर में सीन शूट करती नजर आती हैं. उन्होंने कैप्शन में साफ लिखा. ‘अफवाहें हमेशा सच नहीं होतीं.’ यह वीडियो सामने आते ही फैंस के चेहरे पर राहत की लहर दौड़ गई है. यह पुष्टि हो गई है कि बबीता जी ने शो नहीं छोड़ा है, बल्कि जल्द ही वह स्क्रीन पर वापस दिखाई देंगी.
शो में क्या चल रहा है इन दिनों?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का मौजूदा ट्रैक थोड़ा हटके है. इस बार कहानी में कॉमेडी के साथ थ्रिल और हॉरर का फ्यूजन देखने को मिल रहा है. गोकुलधाम के कुछ सदस्य एक पुराने बंगले में पिकनिक पर गए हैं, जहां एक रहस्यमयी भूतनी की मौजूदगी से सभी परेशान हैं. अब तक सिर्फ आत्माराम भिड़े को भूतनी दिखाई दी है, और उससे वह कपड़े भी धुलवा चुका है! भिड़े की हालत डर के मारे पतली है, लेकिन बाकी सदस्य अब तक अंजान हैं. इस ट्रैक में जेठालाल, डॉ. हाथी, कोमल हाथी, अय्यर और बबीता जी नदारद हैं, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है.
फैंस को उम्मीद, जल्द लौटेंगे फेवरेट कैरेक्टर
मुनमुन दत्ता के वीडियो ने यह साफ कर दिया है कि बबीता जी की वापसी अब दूर नहीं. वहीं बाकी किरदारों की भी झलक दर्शक आने वाले एपिसोड्स में देखने की उम्मीद कर रहे हैं. फिलहाल, 'तारक मेहता' अपने हॉरर ट्विस्ट और मिसिंग कैरेक्टर्स को लेकर ट्रेंड में बना हुआ है, और फैन्स बेसब्री से अपने पसंदीदा चेहरों को दोबारा स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अभी और करना होगा इंतजार, टल गई 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की लॉन्चिंग डेट; जानें क्यों?