टीवी इंडस्ट्री के सबसे आइकॉनिक शोज़ में से एक "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर लौटने की तैयारी कर रहा है. फैंस जहां इस मोस्ट अवेटेड सीजन के लिए एक्साइटमेंट से भरे हुए थे, वहीं अब उन्हें एक बड़ा झटका लगा है. शो की लॉन्च डेट टाल दी गई है, और इसकी पुष्टि खुद "मिहिर" यानी एक्टर अमर उपाध्याय ने की है.
3 जुलाई को नहीं होगा प्रीमियर
पहले ये जानकारी सामने आई थी कि शो का दूसरा सीजन 3 जुलाई 2025 को लॉन्च होगा — ठीक 25 साल पहले इस सीरियल के पहले एपिसोड के प्रसारण की सालगिरह पर. लेकिन अब यह तारीख बदल दी गई है. अमर उपाध्याय ने बताया कि शो की तैयारी अभी अधूरी है, इसलिए इसकी लॉन्चिंग को आगे बढ़ाया गया है.
सेट डिजाइन बना देरी की वजह
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अमर उपाध्याय ने कहा कि सेट के कलर कॉम्बिनेशन और डिटेलिंग में कुछ कमियां थीं, जिन्हें एकता कपूर सुधारना चाहती हैं. उन्होंने बताया "सेट को परफेक्शन के साथ दोबारा तैयार किया जा रहा है. एकता मैम जानती हैं कि उन्हें शो से क्या चाहिए और वह किसी भी तरह की जल्दबाज़ी नहीं चाहतीं."
"ये सिर्फ शो नहीं, एक विरासत है"
अमर ने इस शो को सिर्फ एक सीरियल नहीं बल्कि एक "लीगेसी" बताया, जिसे बड़े सम्मान और जिम्मेदारी के साथ पेश किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कंफर्म किया कि हालांकि शो का मुहूर्त शूट अभी तय तारीख (3 जुलाई) पर होगा, लेकिन ऑन-एयर डेट कुछ हफ्तों आगे खिसका दी गई है.
नई कहानी, नया जोश, लेकिन वही पुरानी तुलसी और मिहिर
इस नए सीजन में दर्शकों को एक बार फिर स्मृति ईरानी तुलसी और अमर उपाध्याय मिहिर के रूप में दिखाई देंगे. हालांकि कहानी अपडेट की गई है और इसे आज के समय के अनुसार ढाला गया है, लेकिन भावनात्मक कनेक्शन और पारिवारिक ड्रामा की वही क्लासिक झलक बरकरार रखी गई है.
फैंस करें थोड़ा सब्र, कुछ खास आने वाला है
हालांकि लॉन्च डेट में देरी ने फैंस को थोड़ा निराश जरूर किया है, लेकिन एकता कपूर की परफेक्शन की चाहत और इस शो को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का उनका विजन, यह उम्मीद जगाता है कि इंतजार पूरी तरह वाजिब होगा.
यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक नहीं बीपी लो था शेफाली की मौत का कारण? पुलिस ने किए चौंकाने वाले नए खुलासे