बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि एक बेहद भावुक और चौंकाने वाले वीडियो के कारण. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दो क्लिप्स में बाबिल भावुक होकर फूट-फूटकर रोते दिखाई दिए. इन वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री और खासकर स्टार किड्स को लेकर तीखा बयान दिया है, जिसे देखकर प्रशंसकों की चिंता और बढ़ गई है.
"बॉलीवुड सबसे नकली जगह है" – बाबिल का खुला बयान
इन वायरल क्लिप्स में बाबिल कहते हैं, "यह अब तक की सबसे नकली इंडस्ट्री है, जिसका मैं हिस्सा रहा हूं." उन्होंने अपनी बात रखते हुए अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और आदर्श गौरव जैसे नामों का उल्लेख किया और इंडस्ट्री की ‘गंदगी’ को उजागर किया. बाबिल ने साफ कहा कि बॉलीवुड में कुछ लोग बदलाव की बात करते हैं, लेकिन वह भी महज दिखावा है.
another part of the story babil had put
byu/Anxious_Scratch2449 inBollyBlindsNGossip
डेथ एनिवर्सरी के करीब सामने आया वीडियो
इरफान खान की पुण्यतिथि के ठीक चार दिन बाद यह वीडियो सामने आया, जिससे इसे लेकर लोगों की भावनाएं और भी ज्यादा जुड़ गईं. वीडियो अब भले ही बाबिल ने डिलीट कर दिया हो, लेकिन यह Reddit जैसे प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो चुका है.
फैंस हुए चिंतित, समर्थन में आए सामने
बाबिल की इस हालत को देखकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस खासे भावुक हो गए. एक यूजर ने लिखा, "एक दिग्गज कलाकार का बेटा होने के बावजूद जब वह खुद को इतना टूटा हुआ महसूस करता है, तो इंडस्ट्री के दूसरे लोगों की स्थिति की कल्पना कीजिए." वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, "उसे अपने पिता की कमी बहुत खल रही है. हमें उम्मीद है कि वह इस दौर से बाहर निकलेगा."
फिल्मी करियर की बात करें तो…
बाबिल खान ने 2022 में 'काला' फिल्म के साथ अपना डेब्यू किया था, जिसमें उनके अभिनय को आलोचकों और दर्शकों दोनों से सराहना मिली थी. हाल ही में वह 2025 की साइबर थ्रिलर फिल्म 'लॉगआउट' में नजर आए, जो 18 अप्रैल को ZEE5 पर रिलीज हुई थी. हालांकि, फिलहाल उनका नाम अभिनय से ज़्यादा उनके इमोशनल वीडियो और बॉलीवुड को लेकर की गई टिप्पणियों की वजह से सुर्खियों में है.
यह भी पढ़ें: 'रो दूंगी...', हानिया आमिर को देखने के लिए VPN खरीद रहे इंडियन फैंस, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट