'रो दूंगी...', हानिया आमिर को देखने के लिए VPN खरीद रहे इंडियन फैंस, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

    कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए. इन कदमों में राजनयिक संबंधों में कटौती और आर्थिक प्रतिबंधों के साथ-साथ एक अप्रत्याशित फैसला भी शामिल रहा.

    Indians Fans Buying VPN To see hania amir videos
    Image Source: Social Media

    कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए. इन कदमों में राजनयिक संबंधों में कटौती और आर्थिक प्रतिबंधों के साथ-साथ एक अप्रत्याशित फैसला भी शामिल रहा—पाकिस्तान के मशहूर सेलेब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर देना. इस डिजिटल प्रतिबंध ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

    हानिया आमिर से राहत फतेह अली तक—ब्लॉक हुईं नामचीन हस्तियां

    भारत में जिन पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स अब "नॉट अवेलेबल" हैं, उनमें फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर, राहत फतेह अली खान और हानिया आमिर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. ये सभी कलाकार भारत में बेहद लोकप्रिय हैं और इनका कॉन्टेंट लाखों फैंस के लिए रोज़ाना की प्रेरणा और मनोरंजन का स्रोत था.

    जब VPN बना प्यार का जरिया

    हालांकि अकाउंट्स को इंडिया में ब्लॉक कर दिया गया है, लेकिन भारतीय फैंस ने हार मानने से इनकार कर दिया. कई यूजर्स अब VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल करके इन कलाकारों के सोशल मीडिया प्रोफाइल तक पहुंच बना रहे हैं. इंस्टाग्राम पर हानिया आमिर के अकाउंट पर "VPN लगा लिया", "आपके लिए सब कुछ", जैसे कमेंट्स की भरमार है.

    हानिया आमिर का इमोशनल रिएक्शन: ‘रो दूंगी’

    पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, जिनकी चुलबुली और भावनात्मक पोस्ट्स फैंस को बेहद पसंद आती हैं, ने भी भारतीय फैंस के इस प्यार पर भावुक प्रतिक्रिया दी. जब उन्होंने देखा कि भारतीय फैंस VPN के जरिए उन्हें अब भी फॉलो कर रहे हैं, तो उन्होंने जवाब में लिखा – “रो दूंगी.”

    फैंस का इमोशनल कमेंट: 'ये आम फैन्डम नहीं, लीजेंडरी प्यार है'

    एक भारतीय फैन ने बेहद भावुक होकर हानिया की पोस्ट पर कमेंट किया – “तुम्हें इस बात का अंदाज़ा भी है कि तुमने क्या कर दिया है? तुम्हारे फैंस तुम्हारे लिए VPN खरीद रहे हैं. ये कोई आम फैन्डम नहीं है, ये लीजेंडरी प्यार है.” यह दर्शाता है कि कला, भावनाएं और जुड़ाव सरहदों के बंधनों से कहीं ऊपर होते हैं.

    सीमाओं से परे होता है सच्चा प्यार

    यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि मनोरंजन और कलाकारों का प्रभाव किसी एक देश की सीमाओं तक सीमित नहीं होता. जब फैंस दिल से किसी कलाकार को चाहते हैं, तो वे डिजिटल दीवारें भी पार कर लेते हैं.

    यह भी पढ़े: कियारा आडवाणी ने मेट गाला डेब्यू के लिए भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता को चुना