क्या वाकई होने वाला है विनाश? बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियों से मचा हड़कंप, दुनिया में फैली दहशत

    Baba Vanga Predictions: बीते कुछ समय से रूस और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है. यूक्रेन युद्ध ने पहले ही वैश्विक स्थिरता को हिला दिया था और अब परमाणु पनडुब्बियों की तैनाती ने इस डर को और गहरा कर दिया है.

    Baba Vanga prophecy world end prediction 2025
    Image Source: Social Media

    Baba Vanga Predictions: बीते कुछ समय से रूस और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है. यूक्रेन युद्ध ने पहले ही वैश्विक स्थिरता को हिला दिया था और अब परमाणु पनडुब्बियों की तैनाती ने इस डर को और गहरा कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस की सीमा के पास दो परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने का आदेश दिया है. यह कदम तब उठाया गया जब रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने ईरान को परमाणु हथियार देने की धमकी दी थी. रूस की संसद के एक सदस्य विक्टर वोडोलात्स्की ने यहां तक कह दिया कि “अमेरिकी पनडुब्बियां पहले से ही निशाने पर हैं.” दोनों देशों के बीच तीखी बयानबाज़ी और सैन्य गतिविधियों ने तीसरे विश्व युद्ध की आहट को और तेज कर दिया है.

    क्या 2025 से शुरू होगा दुनिया का अंत?

    इन हालातों के बीच एक बार फिर लोगों को बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों की याद आ रही है. बुल्गारिया में जन्मी यह रहस्यमयी महिला भविष्यवक्ता 1996 में दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन उनकी कही गई कई बातें अब तक सच साबित हो चुकी हैं जैसे सोवियत संघ का विघटन, 9/11 आतंकी हमला, और सुनामी जैसी आपदाएं. बाबा वेंगा ने विशेष रूप से साल 2025 को लेकर चेतावनी दी थी. 

    उनके अनुसार, यूरोप में एक भीषण युद्ध छिड़ेगा जिससे महाद्वीप की आबादी में भारी गिरावट आएगी. विश्वव्यापी आर्थिक संकट आएगा जो बैंकों और वैश्विक वित्तीय संस्थाओं को तहस-नहस कर देगा. प्राकृतिक आपदाएं जैसे भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट होंगी खासकर अमेरिका के पश्चिमी तट को लेकर चेतावनी दी गई है. बाबा वेंगा की इस साल को लेकर सबसे खतरनाक भविष्यवाणी यह है कि तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत 2025 में हो सकती है.

    हालात और भविष्यवाणी: डर का मेल

    जब एक ओर अमेरिका और रूस जैसे देश हथियारों से लैस हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आर्थिक मंदी, जलवायु परिवर्तन और राजनीतिक अस्थिरता पहले से ही दुनिया को जकड़ रही है. बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को अंधविश्वास मानने वाले भी अब सवाल पूछ रहे हैं क्या ये सब महज संयोग है या किसी डरावनी सच्चाई की ओर इशारा?    

    ये भी पढ़ें: मौत के बाद भी मिलेगी ज़िंदगी? पुनर्जन्म करवाएगी ये कंपनी, लोगों में मची रजिस्ट्रेशन करवाने की होड़