धीरे-धीरे बुझने लगेगा सूरज का उजाला, धरती पर छा जाएगा घना अंधेरा.. बाबा वेंगा ने बताया कैसे खत्म होगी दुनिया

    Baba Vanga bhavishyavani in Hindi: आंखें नहीं थीं, पर नजर ऐसी थी जो वक्त के पार देख लेती थी. बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की बातें आज भी दुनिया को हैरान करती हैं.

    Baba Vanga predictions Sun to cool blackout to follow step by step end of the world revealed
    Image Source: Internet

    Baba Vanga bhavishyavani in Hindi: आंखें नहीं थीं, पर नजर ऐसी थी जो वक्त के पार देख लेती थी. बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की बातें आज भी दुनिया को हैरान करती हैं. जैसे-जैसे साल बीतते जा रहे हैं, उनकी की हुई भविष्यवाणियां सच साबित होती जा रही हैं और अब ये एक भयावह अंत की ओर इशारा कर रही हैं.

    2025: विनाश की शुरुआत का साल?

    साल 2025 वो साल है जब वेंगा की कई भविष्यवाणियां एक-एक करके हकीकत में बदल गईं. म्यांमार में 1,500 से ज्यादा लोग एक भूकंप में मारे गए. यूरोप संघर्ष की आग में झुलसा. भारत-पाक तनाव चरम पर पहुंचा. बाढ़, ज्वालामुखी, जंगलों की आग और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाएं लगातार कहर बरपा रही हैं. इन घटनाओं ने वेंगा की आने वाली भविष्यवाणियों को लेकर लोगों की चिंता और भी बढ़ा दी है.

    कौन थीं बाबा वेंगा?

    वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा, जिन्हें हम बाबा वेंगा के नाम से जानते हैं, 1911 में बुल्गारिया में जन्मी थीं. कम उम्र में आंखों की रोशनी चली गई, लेकिन इसी अंधेरे में उन्हें एक अलग दृष्टि भविष्य को देखने की मिली. उनकी कुछ सच हुई भविष्यवाणियां जैसे 9/11 का हमला, इंदिरा गांधी की हत्या, बराक ओबामा का राष्ट्रपति बनना, हिंद महासागर की सुनामी (2004) सच हुई हैं.

    बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां

    बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के अनुसार आने वाले कुछ दशक कुछ इस प्रकार होंगे. 2028 में इंसान शुक्र ग्रह पर कदम रखेगा और भूख से राहत मिलेगी. 2033 में ग्लोबल वार्मिंग तेज़ होगी, समुद्र का स्तर बढ़ेगा. 2043 में यूरोप में इस्लामिक प्रभाव बढ़ेगा. 2066 में अमेरिका एक जलवायु आधारित हथियार बनाएगा. 2088 में एक वायरस इंसानों को तेज़ी से बुढ़ा करेगा. 2097 में उस वायरस का इलाज खोज लिया जाएगा. 2100 में इंसान एक आर्टिफिशियल सूर्य बनाएगा. 2291 में असली सूर्य ठंडा पड़ने लगेगा. 2480 में दो कृत्रिम सूरजों की टक्कर से धरती पर कुछ समय के लिए गहरा अंधकार छा जाएगा. 

    एलियंस, रोबोट और टाइम मशीन का युग

    2288 में टाइम मशीन बनेगी और एलियंस से संपर्क होगा. 2111 में रोबोट का वर्चस्व बढ़ जाएगा. 2341 में पृथ्वी पर दूसरे ग्रहों के जीवों से खतरा होगा. 2371 में दुनिया में भीषण अकाल पड़ जाएगा. 3010 में एक विशाल क्षुद्रग्रह चंद्रमा से टकराएगा. 3797 में पृथ्वी पर जीवन समाप्त हो जाएगा. 5079 में दुनिया का अंत हो जाएगा.

    ये भी पढ़ें: पहले इंस्टा पर तलाक, अब पेरिस में रचाई सगाई; जानें कौन हैं शाही खानदान की शहजादी