तीसरे विश्व युद्ध की आहट, कैंसर से मिलेगी राहत.. साल 2025 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां

    बाबा वेंगा की सटीक भविष्यवाणियों की फेहरिस्त में सोवियत संघ का टूटना, 9/11 आतंकी हमला और ब्रिटेन का यूरोपीय यूनियन से बाहर जाना जैसी बड़ी घटनाएं शामिल हैं, जो उन्हें रहस्य और भविष्यवाणी की दुनिया में खास जगह दिलाती हैं.

    Baba Vanga Predictions 2025 For third world war cure for cancer
    Image Source: Social Media

    Baba Vanga Prediction 2025: दुनिया में कई ऐसे नाम हैं, जिनकी कही बातें समय के साथ सच साबित होती चली जाती हैं. इन्हीं में से एक हैं बाबा वेंगा, जिनकी भविष्यवाणियों ने कभी लोगों को चौंकाया, तो कभी दहला दिया. बुल्गारिया में 1911 में जन्मी वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा ने साल 5079 तक की घटनाओं की झलक अपने शब्दों में दी थी. उन्हें दुनिया बाबा वेंगा के नाम से जानती है.   

    बाबा वेंगा की सटीक भविष्यवाणियों की फेहरिस्त में सोवियत संघ का टूटना, 9/11 आतंकी हमला और ब्रिटेन का यूरोपीय यूनियन से बाहर जाना जैसी बड़ी घटनाएं शामिल हैं, जो उन्हें रहस्य और भविष्यवाणी की दुनिया में खास जगह दिलाती हैं. अब जब हम 2025 की ओर बढ़ रहे हैं, तो उनकी उस साल को लेकर की गई भविष्यवाणियां फिर चर्चा में हैं.

    युद्ध या उथल-पुथल का साल?

    बाबा वेंगा के मुताबिक, साल 2025 में तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत हो सकती है. उन्होंने चेतावनी दी थी कि इस युद्ध का सबसे ज्यादा प्रभाव यूरोप पर पड़ेगा, जिससे जनजीवन और अर्थव्यवस्था दोनों को गहरा झटका लग सकता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि व्लादिमीर पुतिन एक शक्तिशाली वैश्विक नेता के रूप में उभर सकते हैं, और यूरोप में इस्लाम के बढ़ते प्रभाव की ओर भी इशारा किया.

    कैंसर का मिल सकता है इलाज

    जहां एक ओर युद्ध की आशंका डर पैदा करती है, वहीं बाबा वेंगा ने एक सकारात्मक भविष्यवाणी भी की है. उन्होंने कहा कि 2025 में कैंसर जैसे लाइलाज रोग का इलाज खोज लिया जाएगा, जो मानवता के लिए एक बड़ी राहत बन सकता है. साथ ही उन्होंने अमेरिका के पश्चिमी तट पर भूकंप आने की संभावना भी जताई है.

    क्या सच होगी ये भविष्यवाणी?

    आज जब रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक तनाव पहले से ही चिंता का विषय हैं, तो बाबा वेंगा की बातों को पूरी तरह नकारा भी नहीं जा सकता. लेकिन यह तो समय ही बताएगा कि 2025 वाकई तबाही का साल होगा या इंसानियत के लिए उम्मीद की नई सुबह लेकर आएगा.

    ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस की अगली लहर को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, पहले से भी ज्यादा विनाशकारी होगी महामारी