बाबा वेंगा की खौफनाक भविष्यवाणी, दुनिया में फैलेगा एक और खतरनाक वायरस, जानें कितनी घातक होगी ये महामारी

    Baba Vanga Scary Prediction: दुनिया भर में चर्चित रह चुकीं बुल्गारिया की रहस्यमयी भविष्यवक्ता बाबा वेंगा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनकी कही बातें और की गई भविष्यवाणियां अक्सर समय के साथ मेल खा जाती हैं, जिससे कई लोग उन्हें बाल्कन क्षेत्र की नास्त्रेदमस भी कहते हैं.

    baba vanga prediction about virus upcoming global pandemic
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    Baba Vanga Scary Prediction: दुनिया भर में चर्चित रह चुकीं बुल्गारिया की रहस्यमयी भविष्यवक्ता बाबा वेंगा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनकी कही बातें और की गई भविष्यवाणियां अक्सर समय के साथ मेल खा जाती हैं, जिससे कई लोग उन्हें बाल्कन क्षेत्र की नास्त्रेदमस भी कहते हैं. अब एक बार फिर उनकी एक डरावनी भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने एक खतरनाक वायरस के उभरने की बात कही है.

    खतरनाक वायरस की भविष्यवाणी

    हाल ही में जो भविष्यवाणी चर्चा में है, उसमें बाबा वेंगा ने कहा था कि आने वाले वर्षों में एक ऐसा वायरस फैलेगा, जो इंसानों की उम्र तेजी से बढ़ा देगा. इस वायरस के चलते लोग कम उम्र में ही बुजुर्गों जैसी बीमारियों का शिकार हो जाएंगे. यह वायरस 2088 के आसपास सक्रिय होगा और लोगों की जीवनशैली और स्वास्थ्य को पूरी तरह बदल देगा. लेकिन राहत की बात यह है कि वेंगा की मानें तो यह वायरस 2097 तक पूरी तरह खत्म हो जाएगा.

    2084 में प्रकृति का पुनर्जन्म?

    बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, 2084 तक पृथ्वी में बड़ा बदलाव होगा और प्रकृति खुद को फिर से जीवित करना शुरू करेगी. यह बदलाव पर्यावरण, जलवायु और जीवनशैली में गहरे प्रभाव डाल सकता है. इसके बाद, 2111 तक मनुष्य रोबोट जैसी क्षमताओं से लैस हो जाएगा, यानी इंसानों में मशीनों जैसी शक्ति आ सकती है.

    क्या इन पर विश्वास करना चाहिए?

    बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं, लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो इन भविष्यवाणियों की कोई ठोस पुष्टि नहीं होती. फिर भी, यह जरूर कहा जा सकता है कि उनकी बातें दुनिया को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. क्या वाकई आने वाला समय इतना बदलने वाला है?

    कौन थीं बाबा वेंगा?

    बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था और उन्होंने 1996 में 86 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. महज 12 साल की उम्र में ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने दावा किया कि उन्हें भविष्य दिखने लगा है. उन्होंने सोवियत संघ का विघटन, 9/11 आतंकी हमला और कई प्राकृतिक आपदाओं की सटीक भविष्यवाणी की, जो समय के साथ सच साबित हुईं.

    ये भी पढ़ें: ईरान-इजरायल की जंग में उतरा अमेरिका, क्या बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी हो रही है सच, छिड़ने वाला है तीसरा विश्व युद्ध?