दुनिया भर में कई घटनाओं को लेकर पूर्व संकेत देने वाले दो प्रसिद्ध भविष्यवक्ता—बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस—एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनके द्वारा वर्ष 2025 के आखिरी तीन महीनों के लिए की गई भविष्यवाणियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है. दोनों की चेतावनियों में यूरोप में एक बड़े सैन्य संघर्ष की ओर संकेत मिलते हैं, जो आने वाले समय में वैश्विक संतुलन को प्रभावित कर सकता है.
बल्गारिया की दिव्य दृष्टि वाली महिला बाबा वेंगा ने कहा है कि साल 2025 का अंतिम चरण यूरोप के लिए विनाशकारी हो सकता है. उनके मुताबिक एक भीषण युद्ध छिड़ सकता है, जिसमें यूरोप का एक बड़ा भाग तबाह हो जाएगा. हालांकि, इस संघर्ष से रूस सुरक्षित ही नहीं, बल्कि पहले से कहीं अधिक शक्तिशाली बनकर उभरेगा. बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को लेकर पहले भी कई बार चर्चा हो चुकी है, और उनके कुछ पूर्व कथन हकीकत में बदल चुके हैं.
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी: यूरोप में आपसी संघर्ष, इंग्लैंड भी होगा शामिल
16वीं शताब्दी के प्रसिद्ध फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस ने अपनी किताब Les Prophéties में साल 2025 के अंतिम महीनों में यूरोप में गंभीर संघर्षों का संकेत दिया है. उन्होंने लिखा है कि यूरोप के कई देश आपसी झगड़ों में उलझेंगे और इनमें इंग्लैंड भी सक्रिय भागीदार होगा. यह भविष्यवाणी बाबा वेंगा के कथनों से मेल खाती है, जिससे इन आशंकाओं को और बल मिलता है.
यूक्रेन-रूस संघर्ष बना हुआ है पृष्ठभूमि
वर्तमान में यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग पहले ही यूरोप को तनावपूर्ण स्थिति में धकेल चुकी है. इसके अलावा, पश्चिमी देशों और रूस के बीच चल रही तनातनी भी किसी बड़े संघर्ष की आशंका को जन्म देती है. हाल ही में रूस और अमेरिका के नेताओं के बीच हुई शांति वार्ताएं ठोस परिणाम नहीं दे पाईं. इन परिस्थितियों में भविष्यवक्ताओं की चेतावनियां और अधिक चिंताजनक प्रतीत होती हैं.
इतिहास में दर्ज हैं इनकी कई सटीक भविष्यवाणियां
इन भविष्यवक्ताओं की विश्वसनीयता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि नास्त्रेदमस ने फ्रांस के राजा हेनरी द्वितीय की मौत का काफी सटीक विवरण दिया था. वहीं, बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां—जैसे 9/11 आतंकी हमला, सोवियत संघ का विघटन, और चेर्नोबिल त्रासदी—हकीकत में घट चुकी हैं. हाल ही में म्यांमार और थाईलैंड में मार्च 2025 में आए विनाशकारी भूकंप ने एक बार फिर उनकी भविष्यवाणी की सटीकता को लेकर दुनिया का ध्यान खींचा है.
क्या 2025 का अंत लेकर आएगा वैश्विक संकट?
भविष्य की घटनाओं को लेकर इन दोनों महान भविष्यवक्ताओं की चेतावनियां भले ही पूर्ण सत्य न हों, लेकिन इतिहास में इनकी कही कई बातें सच्चाई में बदल चुकी हैं. ऐसे में 2025 के अंत की ओर बढ़ती दुनिया के लिए यह एक गंभीर संकेत हो सकता है, जिसे नज़रअंदाज़ करना शायद बुद्धिमानी नहीं होगी.
यह भी पढ़ेंः भारत के तेजस फाइटर जेट के लिए डेनमार्क ने किया कुछ ऐसा, अब होंगे धड़ाधड़ उत्पादन