अंतरिक्ष में गूंजा भारत का नाम, कुछ घंटे में होने वाली है डॉकिंग देखें वीडियो

    भारत के लिए एक बार फिर अंतरिक्ष से गर्व भरी खबर आई है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर सफलतापूर्वक रवाना हो चुके हैं. वह अंतरिक्ष में कदम रखने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं और भारत के लिए यह पल ऐतिहासिक बन गया है.

    Axiom Mission 4 Shubhanshu Shukla First Message Reaching space
    Image Source: ANI

    भारत के लिए एक बार फिर अंतरिक्ष से गर्व भरी खबर आई है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर सफलतापूर्वक रवाना हो चुके हैं. वह अंतरिक्ष में कदम रखने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं और भारत के लिए यह पल ऐतिहासिक बन गया है. आज शाम लगभग 4:30 बजे उनके स्पेसक्राफ्ट की ISS से डॉकिंग तय है. इससे पहले शुभांशु ने नासा के वैज्ञानिकों से लाइव संवाद करते हुए अपने अनुभव साझा किए और बताया कि अंतरिक्ष से धरती का नजारा कैसा दिखता है.

    अंतरिक्ष से मिला पहला संदेश: "नमस्कार!"

    स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन कैप्सूल से लाइव जुड़ते हुए शुभांशु शुक्ला ने कहा, अंतरिक्ष से नमस्कार! अपने साथियों के साथ यहां आकर मैं बेहद उत्साहित हूं. उन्होंने आगे एक खास संदेश भारतीय संस्कृति के प्रतीक ‘हंस’ को दिखाकर दिया. उन्होंने कहा कि, भारतीय संस्कृति में हंस को ज्ञान का प्रतीक माना गया है, और हम इस प्रतीक को साथ लेकर अंतरिक्ष में आए हैं.

    धरती का नजारा अविश्वसनीय है

    अपनी यात्रा के अनुभव साझा करते हुए शुभांशु ने कहा जब मैं लॉन्च पैड पर कैप्सूल में बैठा था, तो एक ही बात दिमाग में थी—चलो, अब इस मिशन को पूरा करते हैं. उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष से धरती को देखना एक ऐसा अनुभव है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि यह मिशन कई वैज्ञानिक, तकनीकी और सहयोगी संस्थाओं के योगदान का परिणाम है. उन्होंने ISS पहुंचने को लेकर उत्साह जताया और बताया कि पूरा क्रू काफी एक्साइटेड है.

    मेरे कंधे पर तिरंगा, और पूरे भारत का साथ

    हिंदी में बात करते हुए शुभांशु शुक्ला ने भावुक अंदाज में कहा मैं गर्व से कह सकता हूं कि मेरे कंधे पर लगा तिरंगा सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरे भारत की भागीदारी दर्शाता है. मैं अकेला नहीं हूं, आप सब मेरे साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह अंतरिक्ष से धरती के दृश्य की फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं, ताकि लौटने पर देशवासियों के साथ यह दुर्लभ अनुभव साझा कर सकें.

    यह यात्रा सिर्फ मेरी नहीं, पूरे भारत की है

    शुभांशु का यह मिशन भारत की बढ़ती अंतरिक्ष क्षमताओं का प्रतीक है. उनके इस बयान ने देशवासियों के दिलों को छू लिया कि मैं चाहता हूं कि आप मेरी आंखों से देखें कि अंतरिक्ष से भारत और धरती कैसी दिखती है. यह यात्रा सिर्फ मेरी नहीं, हम सबकी है."

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान-चीन ने तैयार किया था दस्तावेज, SCO समिट में भड़क गए राजनाथ सिंह; हस्ताक्षर करने से किया इनकार