हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज एक बार फिर अपने फैंस के बीच तहलका मचाने को तैयार हैं. उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ का क्रेज दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में जब इस फिल्म का प्रीमियर हुआ, तो वहां मौजूद दर्शकों ने टॉम क्रूज के लिए पांच मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं. यह पल दर्शाता है कि टॉम का करिश्मा अभी भी बरकरार है.
क्या अवनीत कौर भी हैं फिल्म का हिस्सा?
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक और नाम चर्चा में है. अवनीत कौर. टॉम क्रूज के साथ उनकी कुछ फोटोज़ और वीडियोज़ वायरल हो रही हैं, जिससे फैंस के बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या अवनीत इस बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं? दरअसल, अवनीत ने फिल्म के सेट से जुड़े कुछ क्लिप्स और तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा की हैं. हालांकि, अभी तक किसी भी आधिकारिक स्रोत से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह फिल्म में कोई किरदार निभा रही हैं. यहां तक कि फिल्म की आधिकारिक स्टारकास्ट लिस्ट में भी अवनीत का नाम नहीं है. ऐसे में यह साफ नहीं है कि वे फिल्म से सीधे तौर पर जुड़ी हैं या सिर्फ एक प्रमोशनल एक्टिविटी का हिस्सा हैं.
विराट कोहली का लाइक बना टर्निंग पॉइंट
हाल ही में अवनीत कौर की किस्मत तब चमकी जब विराट कोहली ने उनकी एक पोस्ट को लाइक किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक लाइक ने अवनीत की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल ला दिया. उनके फॉलोअर्स की संख्या मिलियन्स में बढ़ गई और उन्होंने 12 नए ब्रांड डील्स साइन किए. इतना ही नहीं, अवनीत की ब्रांड वैल्यू में करीब 30% की बढ़ोतरी भी देखी गई है. पहले जहां वे एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए ₹2 लाख चार्ज करती थीं, अब यह रकम बढ़कर ₹2.6 लाख हो गई है.
मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग — जबरदस्त रिव्यू
फिल्म को लेकर फैंस और समीक्षकों की प्रतिक्रियाएं काफी पॉजिटिव रही हैं. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "टॉम क्रूज और उनकी टीम ने इस बार एक्शन को नई ऊंचाई दी है. यह फिल्म इस फ्रेंचाइज़ की सबसे बेहतरीन कड़ी है." वहीं, एक अन्य यूजर का कहना है, “टॉम क्रूज वाकई एक्शन के बादशाह हैं. फिल्म में ऐसे सीन्स हैं जो अब तक किसी भी एक्शन फिल्म में नहीं देखे गए.”
भारत में रिलीज डेट
फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ 17 मई को भारत में रिलीज होने जा रही है. टॉम क्रूज के फैंस के लिए यह एक बड़ा मौका है. वहीं, अवनीत कौर से जुड़ी सच्चाई भी शायद इसी दौरान साफ हो जाए कि वे फिल्म का हिस्सा हैं या सिर्फ एक प्रचार मुहिम का चेहरा. कुल मिलाकर, एक्शन, सस्पेंस और ग्लैमर का तड़का लगाने को तैयार है ये मिशन — और इस बार भारतीय फैन्स की एक्साइटमेंट दोगुनी है.
यह भी पढ़ें: विकी के जिस फैशन स्टाइल पर मर मिटती हैं लड़कियां, उसे उन्होंने कहां से सीखा?