Auto Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 अपने दूसरे सीजन के लिए तैयार है. इस कार्यक्रम में ऑटो एक्सपो, टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक, स्टील इनोवेशन और इंडिया साइकिल शो सहित कई तरह के शो शामिल होंगे. इसके अलावा, तीन अन्य प्रमुख प्रदर्शनियां भी होंगी - ऑटो कंपोनेंट्स शो, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो और अर्बन मोबिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर शो.
Auto Expo 2025 में कैसे मिलेगी एंट्री?
भारत मोबिलिटी एक्सपो में भाग लेना फ्री है. www.bharat-mobility.com पर जाएं, विजिटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, अपनी जानकारी भरें और अपनी पसंदीदा डेट चुनें. एक्सपो 19 से 22 जनवरी, 2025 तक जनता के लिए खुला रहेगा. अगर आप मीडिया या डीलर का हिस्सा हैं, तो मीडिया के लिए 17 जनवरी और डीलर-मीडिया दोनों के लिए 18 जनवरी. इसकी भी एंट्री फ्री है.
Auto Expo 2025 का वेन्यू
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 तीन स्थानों पर आयोजित किया जाएगा- प्रगति मैदान में भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट. भारत मंडपम में ऑटो एक्सपो, टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक, स्टील इनोवेशन और इंडिया साइकिल शो का आयोजन किया जाएगा.
Auto Expo 2025: कौन हिस्सा ले रहा है?
ऑटो एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, सस्टेनेबिलिटी, कटिंग-एज कॉन्सेप्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी होंगी. मारुति सुजुकी, हुंडई, पोर्श, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, एथर एनर्जी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस मोटर और कई अन्य प्रमुख दोपहिया और चार पहिया वाहन निर्माता अपने नए वाहनों का अनावरण करेंगे. इसमें सबसे मुख्य आकर्षण में मारुति सुजुकी ई विटारा, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टीवीएस एडवेंचर बाइक, टाटा सिएरा ईवी, बजाज की दूसरी सीएनजी मोटरसाइकिल और कई अन्य रोमांचक इनोवेशन्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः भारत में HMPV वायरस के खतरे के बीच धड़ाम से गिरा शेयर बाजार, एक दिन में 11 लाख करोड़ डूबे