Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद जिले के लाला अमौना गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. मामला इस कदर गंभीर है कि पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी अभी फरार है. आइए जानते हैं इस दर्दनाक घटना की पूरी कहानी.
दवा लाने के बहाने पति को ले गई महिला
लाला अमौना गांव की पूजा नाम की महिला ने अपने पति बिक्कू को दवा लाने के बहाने गयाजी ले जाने का झांसा दिया. वहां उसने अपने प्रेमी कमलेश के साथ मिलकर एक निर्दयतापूर्ण योजना के तहत पति की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि कमलेश ने अपनी स्कॉर्पियो से बिक्कू को रौंदकर मौत के घाट उतार दिया. यह दर्दनाक घटना पूजा और कमलेश के जुड़ाव का एक भयावह नतीजा है.
पति को धमकाता था प्रेमी
बिक्कू के परिवार वालों ने बताया कि कमलेश दिन में भी घर आता था और पिस्टल की नोक पर बिक्कू की पत्नी और चार बच्चों को एक कमरे में बंद कर देता था. इसके बाद वह पूजा के साथ अलग कमरे में घंटों रहता था. बिक्कू डर के मारे कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था. बिक्कू की विधवा मां ने इस घटना को दर्दनाक बताया और पूजा- कमलेश को सख्त सजा देने की मांग की है, ताकि कोई भी इस तरह की शर्मनाक हरकत करने से पहले सौ बार सोचे.
कैसे खुला हत्या का राज?
बिक्कू का शव झिकटिया मोड़ के पास मिला था. शुरुआती जांच में मौत संदिग्ध लगी, जिसके बाद पुलिस ने गहराई से मामले की पड़ताल शुरू की. पूछताछ के दौरान पूजा ने अपने प्रेमी के साथ हत्या की साजिश और इस खौफनाक घटना को स्वीकार कर लिया. पुलिस अब फरार कमलेश की खोज में लगी हुई है.
पूजा के प्रेमी कमलेश की गिरफ्तारी अभी बाकी है. इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. लोग बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं, जिनसे उनके पिता का साया छिन गया. सवाल उठता है कि आखिर इन मासूमों का क्या कसूर था?
ये भी पढ़ें: सिगरेट देने से किया इनकार तो बदमाशों ने होटल पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद खौफनाक मंजर