Astro Tips: पूजा के दौरान इन संकेतों को ना करें नजरअंदाज, जानें शुभ या अशुभ?

पूजा के दौरान कई बार लोग शुभ-अशुभ (Shubh-Ashubh) संकेतों को नजरअंदाज कर जाते हैं. तो चलिए जानते हैं उन संकतों के बारे में जिन्हें पूजा के दौरान अच्छा नहीं कहा जाता-

Astro Tips: पूजा के दौरान इन संकेतों को ना करें नजरअंदाज, जानें शुभ या अशुभ?

Astro Tips: सनातन धर्म में रोजाना पूजा-पाठ करना बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. हर व्यक्ति अपने इष्ट की अराधना पूरी श्रद्धा के साथ करते हैं.  ऐसे करने से भगवान अपने भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी मनोकामना को पूरा करते हैं. लेकिन इस दौरान कई बार लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से बुरा फल मिलता है. वहीं, लोग शुभ-अशुभ (Shubh-Ashubh) संकेतों को नजरअंदाज भी कर जाते हैं. तो चलिए जानते हैं उन संकतों के बारे में जिन्हें पूजा के दौरान अच्छा नहीं कहा जाता- 

पूजा के शुभ संकेत

दीए के लौ ऊपर उठना- जब पूजा के दौरान अपके जलते हुए दीप के लौ  ऊपर की ओर उठने लगें तो इसका मतलब ये होता है कि भगवान आपकी पूजा ने प्रसन्न हैं. 

घर में मेहमान आना- अगर पूजा के दौरान आपके घर में कोई मेहमान आ जाता है तो इसका मतलब है कि भगवान आपसे काफी प्रसन्न हैं. 

आंखों में आंसू आना- पूजा के दौरान जब किसी व्यक्ति के आंखों में आंसू आ जाएं तो इसका मतलब ये होता है कि आपके दुख जल्द ही खत्म होने वाले हैं. 

पूजा के अशुभ संकेत

उबासी आना -  पूजा करते समय आगर आपको बार-बार उबासी आती है तो यह अच्छा नहीं रहता है. इसका मतलब ये कि आपके अंदर निगेटिविटी मौजूद है.

पूजा में हाथ जलना - दीपक जलाते समय या फिर हवन-पूजन करते समय आपका हाथ जल जाएं तो ये अच्छा संकेत नहीं माना जाता है. इसलिए माफी मांग लें.

मंदिर में आग लगना - अगर घर के मंदिर में आग लग जाएं तो ये अशुभ घटना होती है. इससे पता चलता है कि घर में नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ गई है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषियों, पंचांग, धार्मिक मान्यताओं, धर्मग्रंथों से लेकर आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अलावा किसी भी तरह की जिम्मेदारी Bharat 24 नहीं लेगा.