Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ और मिजोरम में आज विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होगा. एक तरफ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Election 2023) में पहले चरण के तहत 20 सीटों पर 223 उम्मीदवारों के लिए 40,78,681 मतदाता वोट करेंगे. वहीं दूसरी तरफ मिजोरम (Mizoram Election 2023) की सभी 40 सीटों पर 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के लिए वोट डालेंगे.
छत्तीसगढ़ की सभी 20 सीटों पर वोटिंग का समय अलग है. 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच वोट डाले जाएंगे. वहीं, बाकी पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे पर वोटिंग होगी. मिजोरम में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान जारी रहेगा. वहीं, छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को बची हुई 70 सीटों पर किया जाएगा. सभी राज्यों के वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.
कांकेर-9,भानुप्रतापपुर-14, अंतागढ़-13, केशकाल-10, कोंडागांव-8, नारायणपुर-9, दंतेवाड़ा-7, बस्तर-8, जगदलपुर-11, चित्रकोट-7, बीजापुर-8, कोंटा-8, खैरागढ़-11, डोंगरगढ़-10, राजनांदगांव-29, डोंगरगांव-12, खुज्जी-10, मोहला-मानपुर-9, कवर्धा-16, पंडरिया-14
मिजोरम में पूरी 40 सीटों पर आज एक ही चरण में मतदान होना है. यहां मुख्यमंत्री जोरमथांगा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हैं. बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के चार उम्मीदवार भी मैदान में हैं. राज्य में AAP पहली बार चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा, 27 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं.