Asia Cup 2025: क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. पुरुषों का एशिया कप T20 टूर्नामेंट अब आधिकारिक रूप से 9 से 28 सितंबर 2025 के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. इस बात की पुष्टि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कर दी है.
इस टूर्नामेंट को लेकर पिछले कुछ समय से मेजबानी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह साफ हो चुकी है.
भारत ने नहीं भेजा प्रतिनिधि
ढाका में हुई एशियाई क्रिकेट परिषद की अहम बैठक में भारत ने वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने साफ कर दिया था कि वह किसी भी प्रतिनिधि को शारीरिक रूप से ढाका नहीं भेजेगा. इसके बावजूद, मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में UAE को टूर्नामेंट की मेजबानी सौंप दी गई.
सूत्रों के मुताबिक, ACC अध्यक्ष बनने के बाद नकवी भारत पर बांग्लादेश की बैठक में मौजूद रहने का दबाव बना रहे थे, लेकिन बीसीसीआई अपने फैसले पर अडिग रहा.
अब UAE में जमेगा क्रिकेट का महाकुंभ
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालिफायर टीम के बीच खेला जाने वाला यह T20 एशिया कप अब UAE की सरजमीं पर रोमांच पैदा करेगा.
UAE को यह मेज़बानी उसके तटस्थ वातावरण, उच्च स्तरीय सुविधाओं और सफल आयोजनों के अनुभव को देखते हुए दी गई है. इससे पहले भी UAE ने कई बड़े टूर्नामेंट, IPL, टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप की मेजबानी सफलतापूर्वक की है.
T20 वर्ल्ड कप की तैयारी में अहम कड़ी
यह टूर्नामेंट T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले होने वाला सबसे बड़ा एशियाई मुकाबला होगा. टीमें इसका इस्तेमाल अपने फॉर्म को परखने और रणनीतियों को मजबूत करने में करेंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित भिड़ंत को लेकर पहले से ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है.
ये भी पढ़ें- सुपरसोनिक से हो जाएगी हाइपरसोनिक, भारत-रूस मिलकर बनाएंगे ब्रह्मोस-2K मिसाइल, कांपेंगे चीन-पाकिस्तान!