'नकल के लिए अक्ल चाहिए, इनके पास वो भी नहीं...' असदुद्दीन ओवैसी ने कुवैत में खोली पाकिस्तान की पोल

    ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की सेना और उसकी सियासत पर करारा हमला बोला है.

    Asaduddin Owaisi exposed Pakistan in Kuwait
    असदुद्दीन ओवैसी/Photo- ANI

    कुवैत सिटी: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की सेना और उसकी सियासत पर करारा हमला बोला है. कुवैत में भारतीय प्रवासियों के एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख को 'जोकर' और उनके हालिया बयानों को "नकल का नाकाम प्रयास" बताया.

    पाकिस्तानी आर्मी चीफ पर तीखा व्यंग्य

    ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, "नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए होती है, लेकिन पाकिस्तान के पास वो भी नहीं है."

    उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने हाल ही में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति के सामने एक पुरानी चीनी सैन्य ड्रिल की फोटो को भारतीय सेना पर "विजय" के तौर पर पेश किया.

    ओवैसी ने कहा, "ये वही फोटो थी जो 2019 में चीन की सैन्य ड्रिल के दौरान ली गई थी, और अब इसे भारत पर 'फतह' के तौर पर दिखाकर देश को गुमराह किया जा रहा है."

    धर्म के नाम पर पाकिस्तान की राजनीति

    ओवैसी ने पाकिस्तान की उस कोशिश पर भी चोट की जिसमें वह धर्म के नाम पर भारत की आलोचना करता है.

    उन्होंने कहा, "भारत में पाकिस्तान से कहीं ज्यादा मुसलमान रहते हैं और वो ज्यादा ईमानदार और देशभक्त हैं. पाकिस्तान को धर्म के आधार पर भारत को नीचा दिखाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है."

    इनके पास न समझ है, न रणनीति

    अपने भाषण में ओवैसी ने हल्के-फुल्के अंदाज में पाकिस्तान की कथित विफलताओं की तुलना स्कूली बच्चों की नकल से की. उन्होंने कहा, "जैसे स्कूल में कुछ बच्चे टॉपर के पास बैठकर नकल करने की कोशिश करते हैं, वैसे ही पाकिस्तान भी भारत की नकल करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इनके पास न समझ है, न रणनीति."

    FATF में फिर घसीटने की मांग

    ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को दोबारा FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) की ग्रे लिस्ट में डाला जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान को IMF से मिला दो अरब डॉलर का कर्ज आतंकवाद को बढ़ावा देने में इस्तेमाल हो सकता है.

    ओवैसी ने कहा, "जब तक पाकिस्तान को आर्थिक रूप से जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा, तब तक उसकी सेना और आतंकवादी गुटों का गठजोड़ खत्म नहीं होगा."

    विदेशों में छवि मज़बूत करने की मुहिम

    ओवैसी इस वक्त सर्वदलीय विदेशी दौरे पर हैं. यह दौरा भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया, जिसका मकसद अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के चरित्र और भारत पर उसके हमलों की सच्चाई बताना है.

    उन्होंने कहा, "हमारा मिशन है दुनिया को बताना कि भारत कितनी बड़ी सुरक्षा चुनौती का सामना कर रहा है, जिसका मूल स्रोत पाकिस्तान है."

    59 सांसदों का अंतरराष्ट्रीय दौरा

    भारत सरकार ने 59 सांसदों को 33 देशों में भेजा है, ताकि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उजागर किया जा सके. ओवैसी पहले बहरीन जा चुके हैं और अब कुवैत में भी भारत की बात रख रहे हैं.

    ये भी पढ़ें- पाकिस्‍तानी सेना की नापाक चाल, ISKP आतंकियों ने बलूचों के खिलाफ युद्ध का किया ऐलान, भारत को भी खतरा?