जैसे वो कई TMC का कार्यकर्ता हो...TMC मंत्री अरुप बिस्वास पर भड़के लोग; मेसी के साथ का VIDEO वायरल

    Anoop Jaiswal: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल लीजेंड लियोनेल मेसी के GOAT इंडिया टूर का कार्यक्रम शनिवार को उस वक्त विवादों में घिर गया, जब मेसी को अव्यवस्था और भीड़ के कारण तय समय से पहले ही मैदान छोड़ना पड़ा.

    As If He is TMC Worker Netizens attack on tmc minister aroop biswas GOAT Tour Event VIDEO
    Image Source: Social Media

    Anoop Jaiswal: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल लीजेंड लियोनेल मेसी के GOAT इंडिया टूर का कार्यक्रम शनिवार को उस वक्त विवादों में घिर गया, जब मेसी को अव्यवस्था और भीड़ के कारण तय समय से पहले ही मैदान छोड़ना पड़ा. जिस इवेंट से फैंस को एक यादगार अनुभव की उम्मीद थी, वही कार्यक्रम अफरा-तफरी, नाराज़गी और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं का कारण बन गया.


    हजारों फुटबॉल प्रेमी भारी कीमत चुकाकर स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन कई दर्शक मेसी को ठीक से देख तक नहीं पाए. जैसे ही मेसी के आसपास वीआईपी और अधिकारियों की भीड़ बढ़ती गई, फैंस में गुस्सा फैलने लगा. नाराज़ दर्शकों ने आयोजकों और अधिकारियों के खिलाफ हूटिंग शुरू कर दी. हालात बिगड़ते देख अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को सुरक्षा कारणों से मैदान छोड़ना पड़ा.

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    घटना के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास मेसी के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए. वीडियो में मंत्री का हाथ मेसी के कंधे पर मजबूती से रखा हुआ दिखा, जिस पर कई यूजर्स ने आपत्ति जताई. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि मंत्री मेसी को जबरन अपने साथ खींचते नजर आ रहे हैं.एक यूजर ने लिखा कि जिस तरह से मेसी के साथ व्यवहार किया गया, वह बेहद असहज करने वाला है और एक अंतरराष्ट्रीय खेल आइकन के सम्मान के खिलाफ है. वहीं, दूसरे यूजर ने टिप्पणी की कि यह पूरी घटना भारत के लिए शर्मिंदगी का कारण बनी.

    तीखी प्रतिक्रियाओं की बाढ़

    सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस पूरे आयोजन को “ग्रेट इंडियन सर्कस” तक कह डाला. कुछ ने लिखा कि अर्जेंटीना में भी शायद ही कोई इस तरह मेसी को छूने की हिम्मत करता हो. कई प्रतिक्रियाओं में आयोजकों और राजनीतिक हस्तियों के व्यवहार को लेकर कड़ी आलोचना देखने को मिली.

    आयोजक की गिरफ्तारी

    इवेंट में हुई भारी अव्यवस्था के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया. कोलकाता पुलिस ने इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि स्टेडियम में सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट में गंभीर चूक के चलते हालात बेकाबू हुए, जिसके कारण मेसी को समय से पहले कार्यक्रम छोड़ना पड़ा.

    उम्मीदों पर फिरा पानी

    लियोनेल मेसी का यह दौरा भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए खास माना जा रहा था, लेकिन कोलकाता में हुई इस घटना ने न सिर्फ आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए, बल्कि भारत की मेहमाननवाज़ी और इवेंट मैनेजमेंट पर भी बहस छेड़ दी है.

    यह भी पढ़ें: छक्के चौके रुकने नहीं चाहिए... पाकिस्तान के एक ही गेंदबाज ने ली वैभव और आयुष म्हात्रे की विकेट