एशिया कप से पहले धांसू कीर्तिमान रचेंगे अर्शदीप सिंह? बन जाएंगे ये कारनामा करने वाले पहले इंडियन बॉलर

    इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए खास मौका होगा. अगर वे मैदान पर उतरते हैं और सिर्फ एक विकेट भी लेते हैं, तो वह एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर देंगे, जो किसी भी भारतीय टी20 गेंदबाज ने अभी तक नहीं किया है.

    Arshdeep Singh to make history in Asia Cup 2025 aiming to be first Indian with 100 T20I wickets
    Image Source: ANI

    आगामी 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम की नजर एक बार फिर ट्रॉफी पर होगी. टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए खास मौका होगा. अगर वे मैदान पर उतरते हैं और सिर्फ एक विकेट भी लेते हैं, तो वह एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर देंगे, जो किसी भी भारतीय टी20 गेंदबाज ने अभी तक नहीं किया है.

    अर्शदीप सिंह का रिकॉर्ड और बड़ी उपलब्धि

    अर्शदीप सिंह भारत के सबसे सफल टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों में से एक हैं. मात्र 63 मैचों में उन्होंने 99 विकेट झटके हैं, और उनकी गेंदबाजी औसत 18.30 से भी बेहतर है. इस एशिया कप में यदि वे यूएई के खिलाफ एक भी विकेट लेते हैं, तो 100 विकेट पूरे कर वह टी20 क्रिकेट में यह मील का पत्थर पार करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. यह उनके लिए एक खास और गर्व की बात होगी.

    भारत का मुकाबला और टूर्नामेंट शेड्यूल

    भारतीय टीम के लिए एशिया कप की शुरुआत यूएई के खिलाफ मुकाबले से होगी. इसके बाद 14 सितंबर को टीम इंडिया की भिड़ंत हर बार की तरह सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी. 19 सितंबर को भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच ओमान के खिलाफ खेलेगा. ग्रुप चरण के बाद टॉप दो टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी और 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

    टीम इंडिया का मजबूत स्क्वॉड

    इस बार भारत की टीम में सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे, जिनके साथ शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. इस स्क्वॉड में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है जो भारत की जीत की उम्मीदों को मजबूत बनाता है.

    टूर्नामेंट में भाग लेंगी 8 टीमें

    एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी - भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग और नेपाल. ये टीमें दो ग्रुप्स में बंटी हैं, जिनमें से टॉप-2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी और फिर फाइनल के लिए मुकाबला करेंगी.

    ये भी पढ़ें: CSK से विवाद या फिर कोई और बात? जानें अश्विन ने IPL से अचानक क्यों लिया संन्यास