CSK से विवाद या फिर कोई और बात? जानें अश्विन ने IPL से अचानक क्यों लिया संन्यास

    R Ashwin IPL retirement: भारतीय क्रिकेट के सबसे चतुर और अनुभवी स्पिनरों में गिने जाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को 27 अगस्त 2025 को अलविदा कह दिया.

    Dispute with CSK or something else Know why Ashwin suddenly retired from IPL
    Image Source: Social Media/ X

    R Ashwin IPL retirement: भारतीय क्रिकेट के सबसे चतुर और अनुभवी स्पिनरों में गिने जाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को 27 अगस्त 2025 को अलविदा कह दिया. 38 साल के इस ऑफ स्पिनर ने अपने फैसले की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की और साथ ही बताया कि वह अब ग्लोबल टी-20 लीग्स में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

    अश्विन ने ट्विटर पर लिखा, “कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेलने के लिए मेरा समय आज से शुरू हो रहा है."

    सीएसके से शुरू हुआ सफर, सीएसके पर ही खत्म

    अश्विन का आईपीएल करियर 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शुरू हुआ था. सालों बाद 2025 के मेगा ऑक्शन में जब CSK ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में वापस टीम में शामिल किया, तो फैंस के लिए यह ‘घर वापसी’ जैसा लम्हा था. दिलचस्प बात यह है कि उनका पहला और आखिरी मैच दोनों ही येलो जर्सी में ही रहा.

    क्या विवाद ने लिखा रिटायरमेंट का स्क्रिप्ट?

    हाल ही में अश्विन CSK से जुड़े एक विवाद को लेकर सुर्खियों में थे. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया था कि फ्रेंचाइज़ी ने डिवाल्ड ब्रेविस को "एक्स्ट्रा पैसे" देकर साइन किया है. मामला बढ़ा तो CSK और BCCI दोनों ने सफाई दी. अश्विन ने भी स्पष्ट किया कि उनका मकसद आरोप लगाना नहीं, बल्कि CSK की रणनीति की तारीफ करना था. हालांकि, उन्होंने इसके बाद IPL के दौरान CSK से जुड़ा कोई भी कंटेंट पोस्ट न करने की घोषणा की थी.

    IPL में अश्विन की विरासत

    अपने पूरे आईपीएल करियर में अश्विन ने 221 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 187 विकेट चटकाए और एक अर्धशतक भी जड़ा. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए टीमों के लिए अहम भूमिकाएं निभाईं.

    अब कहां दिखेंगे अश्विन?

    संन्यास के बाद अश्विन अब दुनिया की अन्य T20 लीग्स में खेलने को लेकर उत्साहित हैं. BBL, CPL, SA20, ILT20 या शायद MLC, यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका अगला ठिकाना कौन-सा होगा.

    यह भी पढ़ें- बीच इवेंट में ही इस चहेते होस्ट और एक्टर को आया कार्डियक अरेस्ट, अस्पताल में भर्ती