बॉलीवुड संगीत की दुनिया में अगर किसी आवाज़ ने बीते एक दशक में सबसे गहरी छाप छोड़ी है, तो वह नाम अरिजीत सिंह का है. रोमांस, दर्द, भक्ति और देशभक्ति—हर जज़्बे को अपनी आवाज़ में उतार देने वाले अरिजीत सिंह ने जब प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का ऐलान किया, तो यह खबर उनके करोड़ों चाहने वालों के लिए किसी झटके से कम नहीं थी.
इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ अरिजीत ही नहीं, बल्कि उनसे जुड़ी कई पुरानी यादें भी फिर से चर्चा में आ गईं. खासतौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के वो पोस्ट, जिनमें उन्होंने खुलकर अरिजीत सिंह के लिए अपनी दीवानगी जाहिर की थी.
प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, फैन्स में मायूसी
मौजूदा दौर के सबसे लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने फिल्मों के लिए गाना गाने से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है. हालांकि, यह फैसला उनके फैन्स के लिए चौंकाने वाला जरूर है, लेकिन इससे जुड़े कई सवाल अब भी लोगों के मन में घूम रहे हैं—क्या अरिजीत अब पूरी तरह संगीत से दूर हो जाएंगे? या फिर यह सिर्फ फिल्मों तक सीमित फैसला है? फिलहाल सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का देशभक्ति गीत ‘मातृभूमि’ अरिजीत सिंह का आखिरी फिल्मी प्लेबैक सॉन्ग माना जा रहा है. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
Pure fanboy moment for me. What an amazing person he is. No one has captivated me with their voice like this man. God bless you Arijit. 🙏😊 pic.twitter.com/aQMeGjQP8y
— Virat Kohli (@imVkohli) October 17, 2017
विराट कोहली का अरिजीत के लिए प्यार फिर आया सामने
अरिजीत के रिटायरमेंट की खबर के बीच विराट कोहली के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट एक बार फिर वायरल हो रहे हैं. साल 2016 में विराट कोहली ने अरिजीत सिंह को लेकर लिखा था कि वह शायद उनके सबसे बड़े फैन हैं. विराट ने उनकी आवाज़ और कला को आत्मा तक छू लेने वाला बताया था और कहा था कि उनके पास अरिजीत की तारीफ करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. इसके बाद 2017 में भी विराट ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अरिजीत से मिलने को “फैनबॉय मोमेंट” बताया था. विराट ने लिखा था कि अरिजीत जैसा कलाकार और इंसान बहुत कम देखने को मिलता है, जिसकी आवाज़ इतनी गहराई से किसी को प्रभावित कर सके.
जब अरिजीत ने विराट को देखकर मंच से कहा – “I Love You Virat”
यह रिश्ता सिर्फ एकतरफा नहीं है. अरिजीत सिंह खुद भी विराट कोहली के बड़े प्रशंसक हैं. इसका सबसे खूबसूरत उदाहरण वर्ल्ड कप 2023 के दौरान देखने को मिला था. 14 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले प्री-मैच सेरेमनी में अरिजीत परफॉर्म कर रहे थे. ‘देवा देवा’ गाते हुए अचानक उनकी नजर मैदान में वार्म-अप कर रहे विराट कोहली पर पड़ी और वह भावुक हो गए. गाने के बीच ही उन्होंने माइक पर कह दिया. “I love you Virat…” यह पल देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
IPL 2023 में धोनी के साथ भावुक लम्हा
अरिजीत सिंह की सादगी और संस्कार भी उतने ही चर्चित हैं, जितनी उनकी आवाज़. IPL 2023 के ओपनिंग सेरेमनी में उन्होंने ‘केसरिया’ और ‘तुम ही हो’ जैसे गानों से स्टेडियम में समां बांध दिया था. कार्यक्रम के अंत में जब एमएस धोनी मंच पर आए, तो अरिजीत ने उनके पैर छूकर सम्मान जताया. धोनी ने तुरंत उन्हें उठाकर गले लगा लिया. यह भावुक दृश्य कैमरों में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
संगीत से नहीं, सिर्फ फिल्मों से बनाई दूरी
फैन्स के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि अरिजीत सिंह ने संगीत को अलविदा नहीं कहा है. उन्होंने सिर्फ फिल्मी प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाई है. इसका मतलब साफ है कि अरिजीत आगे भी लाइव कॉन्सर्ट करेंगे, अपना स्वतंत्र म्यूजिक बनाएंगे और श्रोताओं से जुड़ते रहेंगे. जो लोग यह सोच रहे थे कि उनकी पसंदीदा आवाज़ हमेशा के लिए खामोश हो जाएगी, उनके लिए यह खबर सुकून देने वाली है.
एक दौर का अंत, लेकिन कहानी अभी बाकी
अरिजीत सिंह का यह फैसला बॉलीवुड के एक बड़े दौर के अंत जैसा जरूर लगता है, लेकिन उनकी संगीत यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है. शायद अब वह उस संगीत की ओर बढ़ें, जो पूरी तरह उनका अपना हो—बिना किसी फिल्मी दबाव के, सिर्फ दिल से निकला हुआ.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: श्रेयस अय्यर की एंट्री हुई तो किसका कटेगा पत्ता? जानें चौथे T20I में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11