Gautam Gambhir and Hardik Pandya Fight: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज इस वक्त पूरी तरह रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. जहां पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने जोरदार वापसी करते हुए भारत को 51 रनों से करारी शिकस्त दी. मुल्लांपुर में मिली इस हार के बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन और रणनीति को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं.
दूसरे टी20 मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों के बीच चर्चा होती दिखाई दे रही है, लेकिन क्लिप में कोई स्पष्ट ऑडियो नहीं है. इसी वजह से यह तय करना मुश्किल है कि दोनों के बीच बहस हो रही थी या नहीं. हालांकि, उनकी बॉडी लैंग्वेज को देखकर सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गई हैं कि बातचीत गंभीर मुद्दों पर हो रही थी.
Heated argument between Gautam Gambhir and Hardik Pandya after yesterday's loss.
— Tejash (@Tejashyyyyy) December 12, 2025
Hardik was the vice captain of the Indian T20I team in the T20 World Cup 2024. Now he removed him from even the vice captaincy, so now what does Gambhir want from Hardik 🤦pic.twitter.com/8MXhXZDYyE
पहले से दबाव में हैं गौतम गंभीर
गौरतलब है कि हाल के टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर गौतम गंभीर पहले ही आलोचनाओं के घेरे में हैं. ऐसे में टी20 सीरीज के दूसरे मैच में मिली बड़ी हार ने उन पर दबाव और बढ़ा दिया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखरी भारतीय बल्लेबाजी
214 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. महज 7.3 ओवर में टीम ने 4 विकेट गंवा दिए और स्कोर सिर्फ 67 रन था. ऐसे मुश्किल हालात में हार्दिक पांड्या से एक तेज और मैच बदलने वाली पारी की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि, वह लय में नजर नहीं आए और 23 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी धीमी पारी ने भारत की मुश्किलें और बढ़ा दीं.
बल्लेबाजी क्रम बना आलोचना की वजह
मैच के बाद सबसे ज्यादा सवाल बल्लेबाजी क्रम को लेकर उठे. बड़े लक्ष्य के सामने नंबर-3 पर अक्षर पटेल को भेजने का फैसला कई क्रिकेट विशेषज्ञों को समझ नहीं आया. पावरप्ले के अहम ओवरों में अक्षर आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर सके और 21 गेंदों में केवल 21 रन ही बना पाए. इस फैसले को लेकर टीम मैनेजमेंट, खासतौर पर कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना हुई.
सीरीज में अब बढ़ा रोमांच
दूसरे टी20 में मिली हार के बाद टीम इंडिया के सामने अब सीरीज में बढ़त बनाने की चुनौती होगी. बल्लेबाजी क्रम, रणनीति और बड़े लक्ष्य के दबाव में प्रदर्शन जैसे मुद्दों पर टीम को गंभीरता से काम करना होगा. वहीं, गंभीर और पांड्या के वायरल वीडियो ने भी चर्चा को और हवा दे दी है. अब सबकी नजरें अगले मुकाबले पर टिकी हैं, जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम किस तरह वापसी करती है.
यह भी पढ़ें- सर्दियों में ऐसे रखें अपने स्मार्टफोन का ख्याल, नहीं तो खराब हो सकता है आपका मोबाइल, पढ़ें डिटेल