कल तक जहां धनश्री वर्मा को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी के तौर पर जाना जाता था, वहीं अब उनके अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं. तलाक के बाद दोनों ने अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना शुरू कर दिया है. इन दिनों धनश्री ‘राइज एंड फॉल’ शो में नजर आ रही हैं, जहां उनकी दोस्ती अरबाज पटेल और आदित्य नारायण से हो गई है. खास बात यह है कि धनश्री और आदित्य से ज्यादा उनकी नजदीकियां अरबाज से दिखाई दे रही हैं.
शो के शुरूआती दिनों से धनश्री, अरबाज और आदित्य का एक ग्रुप बन चुका था, जिसमें पवन सिंह भी शामिल थे लेकिन अब पवन शो से बाहर हो चुके हैं. पवन के जाने के बाद धनश्री और अरबाज के बीच रिश्ते और करीब आते दिख रहे हैं. हाल ही में एक एपिसोड में धनश्री ने अरबाज से कहा, “तुमने मेरे लिए मुश्किल खड़ी कर दी. मैं तो विलेन की दोस्त हूं.” जवाब में अरबाज ने कहा, “मैं विलेन नहीं, हीरो हूं.” इस बातचीत में उनके बीच का केमिस्ट्री साफ नजर आई.
अरबाज से मायूस हुईं धनश्री
हाल के एपिसोड में धनश्री को कुब्रा सैत से अरबाज को लेकर बातें करते भी देखा गया. उन्होंने कुब्रा से कहा कि ‘पूरा सिस्टम गलत दिशा में जा रहा है.’ कुब्रा ने समझाया कि वह अरबाज के लिए उनकी केयर करती हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे अरबाज ने अपनी जगह इतनी मजबूत बना ली है कि धनश्री खुद एक परछाई सी हो गई हैं. कुब्रा ने यह भी कहा कि दोस्ती तोड़ना जरूरी नहीं, लेकिन स्थिति को समझना जरूरी है.
फैंस की राय और आगे क्या होगा?
शो में कई बार अरबाज ने धनश्री के लिए अपना पोजेसिव पक्ष भी दिखाया है, जिससे फैंस के बीच ये कयास लगने लगे हैं कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती से बढ़कर कुछ खास हो सकता है. हालांकि, इस रिश्ते की असली कहानी शो खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगी.
यह भी पढ़ें: TRP से बाहर... और अब कानूनी विवाद में फंसा बिग-बॉस, 2 करोड़ का लीगल नोटिस हुआ जारी