नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के तीन प्रमुख राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में नए नियुक्तियों की घोषणा की है. हरियाणा, गोवा और लद्दाख को नए राज्यपाल और उपराज्यपाल मिले हैं. इसके साथ ही, राज्यसभा के लिए चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को नामित भी किया गया है.
हरियाणा के नए राज्यपाल प्रोफेसर आशिम कुमार घोष
उच्च शिक्षा जगत के वरिष्ठ विद्वान और प्रशासक प्रो. आशिम कुमार घोष को हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. प्रो. घोष का अकादमिक और प्रशासनिक अनुभव राज्य के शैक्षणिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. जल्द ही वे इस पद का कार्यभार संभालेंगे.
गोवा की कमान संभालेंगे अशोक गजपति राजू
अनुभवी राजनीतिज्ञ और पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री पशुपति अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है. राजू का राजनीतिक सफर दशकों पुराना है और वे आंध्र प्रदेश तथा केंद्र सरकार में अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं. वे तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के वरिष्ठ नेता हैं और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के करीबी माने जाते हैं.
लद्दाख को मिला नया उपराज्यपाल: कविंद्र गुप्ता
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री रह चुके भाजपा नेता कविंद्र गुप्ता को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. उन्होंने पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार के समय उपमुख्यमंत्री के रूप में सेवा दी थी. इससे पहले ब्रिगेडियर (डॉ.) बी.डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने लद्दाख के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है.
राज्यसभा में चार नए नामित सदस्य
राष्ट्रपति ने हाल ही में राज्यसभा के लिए चार नए सदस्यों को मनोनीत किया है. इनमें कानून, इतिहास, विदेश नीति और सामाजिक सेवा के क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हैं:
इन चारों नामों से राज्यसभा में विषयगत विविधता और विशेषज्ञता का नया आयाम जुड़ेगा.
ये भी पढ़ें- हवा में हुकूमत की जंग! रूस और यूक्रेन युद्ध में नया मोड़, ट्रंप कूदे तो बढ़ गई जेलेंस्की की पावर; जानें कैसे?