Apple Foldable iPhone: अगर आप iPhone खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. एपल अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है, लेकिन इसके साथ ही कंपनी एक और खास प्रोडक्ट पर काम कर रही है. वह है एपल का पहला फोल्डेबल iPhone, जिसे अगले साल बाजार में उतारने की संभावना है. यह नया फोन डिजाइन और फीचर्स के मामले में खासा दमदार होगा.
फोल्डेबल iPhone का डिजाइन और कैमरे
कंपनी ने इस फोल्डेबल iPhone का कोडनेम V68 रखा है. इसका डिजाइन सैमसंग के Z Fold सीरीज जैसा होगा, यानी फोन को खोलने पर यह टैबलेट की तरह दिखेगा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में कुल चार कैमरे होंगे. एक फ्रंट स्क्रीन पर, एक अंदर की स्क्रीन पर और दो रियर कैमरे होंगे. इससे फोटो और वीडियो की क्वालिटी बेहतर होने की उम्मीद है.
Touch ID और eSIM सपोर्ट
इस फोल्डेबल iPhone में फेस आईडी की जगह Touch ID दिया जा सकता है, जो स्क्रीन में इन-बिल्ट होगा. खास बात यह है कि इस फोन में SIM कार्ड स्लॉट नहीं होगा, यानी यह पूरी तरह से eSIM तकनीक पर काम करेगा. इससे फोन और भी स्मार्ट और सुरक्षित रहेगा.
प्रोडक्शन, लॉन्च और रंग विकल्प
एपल के सप्लायर्स इस नए मॉडल पर काम शुरू कर चुके हैं. उम्मीद है कि प्रोडक्शन अगले साल की शुरुआत में बढ़ जाएगा और इसे iPhone 18 सीरीज के साथ या उसके बाद लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल यह फोन केवल ब्लैक और व्हाइट रंगों में टेस्ट किया जा रहा है.
नई तकनीक और बेहतर कनेक्टिविटी
फोन में एपल की नई in-cell touch technology का इस्तेमाल होगा, जिससे स्क्रीन पर क्रिज यानी फोल्डिंग लाइन कम दिखेगी और टच एक्सपीरियंस स्मूद होगा. इसके अलावा, क्वालकॉम के बजाय इस फोन में एपल का अपना C2 मोडेम दिया जाएगा, जो बेहतर नेटवर्क और परफॉर्मेंस सुनिश्चित करेगा.
ये भी पढ़ें: Airtel का जबरदस्त ऑफर! ब्रॉडबैंड लगवाने पर मिलेगा 1000 रुपए का डिस्काउंट, जानें कैसे मिलेगा फायदा?