Apple Event 2025: दुनियाभर के टेक लवर्स की नजरें आज एप्पल के सबसे बड़े सालाना इवेंट पर टिकी हुई हैं. 9 सितंबर 2025, यानी आज रात को एप्पल अपना चर्चित ‘Awe Dropping Event’ आयोजित करने जा रहा है, जिसमें बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज़ से पर्दा उठेगा. इसके अलावा, Apple Watch की नई पीढ़ी और iOS 26 के लॉन्च की भी उम्मीद की जा रही है.
यह इवेंट खास इसलिए भी है क्योंकि पांच साल बाद Apple अपने प्रो मॉडल्स के डिजाइन में बदलाव करने जा रहा है, जो iPhone यूज़र्स के लिए एक बड़ा विजुअल अपग्रेड हो सकता है.
इवेंट कब और कहां देखें?
एप्पल का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा. इसे आप Apple की आधिकारिक वेबसाइट, Apple के सोशल मीडिया पेज, और YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम के ज़रिए देख सकते हैं. इस ग्लोबल लॉन्च इवेंट में iPhone 17 के साथ-साथ नई Apple Watch Series और Watch Ultra का भी अनावरण किया जा सकता है.
iPhone 17 Series: क्या कुछ होगा नया?
इस साल एप्पल अपनी iPhone 17 सीरीज़ में चार नए मॉडल्स लॉन्च करेगा, लेकिन एक खास बदलाव के साथ. इस बार कंपनी iPhone Plus मॉडल को हटाकर एक नया वैरिएंट – iPhone 17 Air पेश करेगी.
नज़र डालते हैं नए मॉडल्स पर
क्या होगी कीमतें?
iPhone 17 सीरीज की कीमतों को लेकर भी काफी चर्चाएं हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल इस बार लगभग ₹4,000 (या $50) की बढ़ोतरी कर सकता है.
संभावित शुरुआती कीमतें
किन खूबियों से लैस होगा iPhone 17?
एप्पल अपने यूज़र्स को इस बार कई बड़े टेक्नोलॉजिकल अपग्रेड्स देने जा रहा है. सभी मॉडल्स में 120Hz OLED डिस्प्ले होगा, जो स्मूद एक्सपीरियंस देगा. बैटरी कैपेसिटी में भी बड़ा सुधार – खासकर प्रो मॉडल्स में 5100mAh तक की बैटरी दी जा सकती है. कैमरे और चिपसेट को भी नए लेवल पर अपग्रेड किया गया है. iPhone 17 सीरीज़ में iOS 26 का प्री-इंस्टॉल्ड वर्जन मिलेगा.
iOS 26 और नई Apple Watch भी लाइन में
iPhone के साथ-साथ इस इवेंट में एप्पल की नई जेनरेशन की Apple Watch Series और Watch Ultra 3 के भी लॉन्च होने की उम्मीद है. साथ ही, iOS 26 को भी ऑफिशियली रोल आउट किया जाएगा, जो पुराने iPhone यूज़र्स के लिए भी एक बड़ा अपडेट साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: GPay-PhonePe यूज़ करने वाले ध्यान दें! 15 सितंबर से UPI ट्रांजैक्शन के बदल जाएंगे ये नियम