ईव जॉब्स, Apple के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की सबसे छोटी बेटी इस हफ्ते के अंत में ब्रिटिश ओलंपियन हैरी चार्ल्स के साथ शादी कर रही हैं. यह शादी अमेरिका में नहीं, बल्कि एक शांत और बेहद खूबसूरत ग्रामीण लोकेशन पर हो रही है- जहां अमीरी की चकाचौंध और निजीपन दोनों का परफेक्ट संतुलन होगा. 67 लाख डॉलर (करीब 58 करोड़ रुपये) इस शादी पर खर्च किए जा रहे हैं. और ये सिर्फ सजावट या खाना नहीं- यह एक संपूर्ण अनुभव होगा जिसमें राजनीति, फैशन और म्यूज़िक की दुनिया के सबसे बड़े नाम शामिल हैं.
मेहमानों की लिस्ट में अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, माइक्रोसॉफ्ट उत्तराधिकारी जेनिफर और फोएबे गेट्स, ब्रिटिश रॉयल राजकुमारी बीट्राइस, और अमेरिकी सिंगर जेसिका स्प्रिंगस्टीन का नाम शामिल है और संगीत की शाम को रोशन करने वाले हैं दिग्गज एल्टन जॉन, जो खुद इस शादी में परफॉर्म करेंगे.
प्यार की शुरुआत और ओलंपिक का कनेक्शन
ईव और हैरी ने अपने रिश्ते को 2024 पेरिस ओलंपिक के दौरान सार्वजनिक किया था. उस वक़्त हैरी चार्ल्स घुड़सवारी (शो-जंपिंग) स्पर्धा में हिस्सा ले रहे थे और ईव उनके साथ मौजूद थीं. बात सिर्फ खेल या ग्लैमर तक नहीं है- इन दोनों के बीच एक साझा जुनून है, और वो है घुड़सवारी.
कौन हैं ईव जॉब्स?
ईव का जन्म 1998 में हुआ था. उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है- वहीं से जहां उनके पिता ने Apple के कुछ शुरुआती सपने गढ़े थे, लेकिन ईव सिर्फ एक "बिलियनेयर किड" नहीं हैं. उन्होंने घुड़सवारी में गंभीरता से नाम कमाया है. 2019 तक वे 25 साल से कम उम्र की दुनिया की टॉप-5 शो-जंपर्स में गिनी जाती थीं. बचपन में उन्होंने फ्लोरिडा के वेलिंगटन स्थित Upper Echelon Academy में घुड़सवारी की ट्रेनिंग ली थी.
फैशन वर्ल्ड में भी हैं सुपरस्टार
22 की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत Glossier के हॉलिडे कैंपेन से की, जिसमें वे यूफोरिया की सिडनी स्वीनी और नाओमी स्मॉल्स के साथ दिखीं. 2021 में ईव ने Coperni के लिए रनवे पर वॉक किया और बाद में Vogue Japan के कवर पेज पर नजर आईं. उन्होंने Louis Vuitton के लिए भी एक बड़ा कैंपेन किया है.
हैरी चार्ल्स: ओलंपिक चैम्पियन के बेटे और खुद एक घुड़सवारी स्टार
हैरी चार्ल्स सिर्फ एक घुड़सवार नहीं, बल्कि एक ओलंपियन हैं. उनके पिता पीटर चार्ल्स ने 2012 के लंदन ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन को टीम गोल्ड दिलाया था. हैरी ने भी उसी रास्ते पर चलते हुए नाम कमाया और 2019 में वो Rolex के सबसे युवा ब्रांड एंबेसडर बने.
ईव और हैरी दोनों को सोशल मीडिया पर अक्सर ‘नेपो बेबी’ (यानी विरासत से मिले फेम वाले बच्चे) कहा जाता है. लेकिन सच्चाई ये है कि दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में मेहनत से नाम कमाया है- एक ने रनवे और स्पोर्ट्स में, तो दूसरे ने ओलंपिक और ब्रांडिंग की दुनिया में.
"घुड़सवारी ने सिखाया जीवन"
2016 में एक इंटरव्यू में ईव ने कहा था, "घुड़सवारी ने मुझे विनम्रता, समर्पण और अनुशासन सिखाया है. इसमें आप कभी भी पूरी तरह परफेक्ट नहीं होते. यह आपको लगातार बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है." उनका ये नजरिया इस शादी में भी झलक रहा है- जहां भव्यता है, लेकिन ओवरडन नहीं.