अपेक्षा पोरवाल की बड़ी छलांग, रजनीकांत की जेलर 2 में मिला अहम रोल

    Apeksha Porwal: तेज़ रफ़्तार से ऊपर उठ रहीं अपेक्षा पोरवाल, जो अनदेखी, हनीमून फ़ोटोग्राफ़र और इंटरनेशनल हिट स्ले़व मार्केट में अपने दमदार और अलग-अलग किरदारों से छा चुकी हैं, अब रजनीकांत की बहुचर्चित जेलर 2 में एक अहम रोल झटक ले गई हैं.

    Apeksha Porwal's big leap got an important role in Rajinikanth's Jailer 2
    Image Source: Social Media

    Apeksha Porwal: तेज़ रफ़्तार से ऊपर उठ रहीं अपेक्षा पोरवाल, जो अनदेखी, हनीमून फ़ोटोग्राफ़र और इंटरनेशनल हिट स्ले़व मार्केट में अपने दमदार और अलग-अलग किरदारों से छा चुकी हैं, अब रजनीकांत की बहुचर्चित जेलर 2 में एक अहम रोल झटक ले गई हैं.

    पहली जेलर, जिसे सन पिक्चर्स ने बनाया और नेल्सन दिलीपकुमार ने डायरेक्ट किया था, ने दुनिया भर में 600 करोड़ से ज़्यादा की कलेक्शन पर तिलक लगाया था. ऐसे में इसकी सीक्वल की गूंज तो पैन-इंडिया फ़िल्म ब्रह्मांड में पहले से ही मचा रही है. 

    और इसी शोर के बीच, यह फ़िल्म अपेक्षा का साउथ में पहला कदम भी बन रही है, यानी उनके करियर की कहानी का एक नया और दिलचस्प पन्ना खुल रहा है. अपनी बारीक और असरदार परफॉर्मेंसेज़ के लिए पहचानी जाने वाली यह युवा एक्ट्रेस अब इंडिया और ग्लोबल, दोनों स्क्रीन पर एक मज़ेदार सफ़र जारी रखे हुए है.

    पैन-इंडिया फ़िल्म लीग में बड़े-बड़े सितारों के साथ कदम मिलाते हुए, अपेक्षा बिल्कुल सही मोड़ पर जेलर 2 में एंट्री मार रही हैं और यह एंट्री उनके सफ़र को एक नई सुपरचार्ज्ड स्पीड देने वाली है.

    यह भी पढ़ें- कौन हैं मालती चाहर, जिन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी पर बायोपिक बनाने की जताई इच्छा?