लाफिंग डिसऑर्डर का शिकार हुई अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी, कभी हंसती हैं तो कभी रोने लगती हैं

    Anushka Shetty: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी लॉफिंग डिसऑडर का शिकार हुईं हैं. इस बीमारी के कारण उन्हें कई बार हसते-हसते रुकने में 15 से 20 मिनट तक का समय लग जाता है.

    लाफिंग डिसऑर्डर का शिकार हुई अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी, कभी हंसती हैं तो कभी रोने लगती हैं
    लाफिंग डिसऑर्डर का शिकार हुई अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी-फोटोः सोशल मीडिया

    Laughing Disorder

    साउथ इंडस्ट्री की मश्हूर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी इन दिनों सुर्खियों में है. अनुष्का शेट्टी भारत में भी अपनी अलग पहचान रखती हैं. भारतीय फैंस भी उन्हें काफी पसंद किया करते हैं. लेकिन इस समय वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. यह बीमारी आम नहीं. इसमें यदि कोई इंसान हंसना शुरु करता है तो उसे रुकने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है. 

    इस बीमारी का शिकार हुई एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी

    आपको बता दें अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें रेयर डिजीज का सामना करना पड़ रहा है. इस बीमारी में इंसान अगर हसना शुरु कर देता है तो उसे फिर रुकने के लिए 15 से 20 मिनट तक का समय लगता है. इसी बीमारी का शिकार हुई हैं अनुष्का शेट्टी. एक्ट्रेस ने इसपर अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि अगर मैं एक बार हंसना शुरू करती हूं तो 15-20 मिनट तक मेरे लिए हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है. कोई कॉमेडी सीन देखते हुए या शूट करते हुए मैं हंसते-हंसते जमीन पर लोट-पोट हो जाती हूं. कई बार ऐसा देखने को मिला है कि इस वजह से शूटिंग रोकनी भी पड़ गई है.

    क्या है इस बीमारी का नाम

    अभिनेत्री को हुई यह बीमारी को आप सभी Pseudobulbar affect के नाम से जान सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑडर है. इसका सीधा असर दीमाग की ओर पड़ता है. इसमें इंसान अनियंत्रित होकर हसना या रोना भी शुरु करता है. क्ट्रेस ने हालांकि ये तो नहीं बताया कि उन्हें यही बीमारी है लेकिन उनके स्टेटमेंट से ऐसा माना जा रहा है कि एक्ट्रेस इसी समस्या का सामना कर रही हैं. पिछली बार वे मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी नाम की फिल्म में नजर आई थीं. फिलहाल वे घाती और कथानार नाम की फिल्म का भी हिस्सा हैं

    यह भी पढ़े: कॉफी विद करण सीजन 9 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, इस साल नहीं होगा टेलिकास्ट होगा यह शो