'औरतों को बख्श दो…’, ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी के बाद अनुराग कश्यप ने मांगी माफी

    ब्राह्मण समुदाय को लेकर की गई उनकी टिप्पणी के बाद अब अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी है.

    Anurag Kashyap apologizes derogatory comments Brahmin community
    अनुराग कश्यप | Photo: ANI

    बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला कुछ ज्यादा गंभीर होता दिख रहा है, क्योंकि ब्राह्मण समुदाय को लेकर की गई उनकी टिप्पणी के बाद अब उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी है. हालांकि विवाद बढ़ता देख अनुराग ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी बात स्पष्ट करते हुए माफी भी मांगी है.

    ब्राह्मण समुदाय को लेकर तीखी प्रतिक्रिया

    मामला तब शुरू हुआ जब अनुराग कश्यप ने फिल्म ‘फुले’ को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. प्रतीक गांधी और पत्रलेखा अभिनीत इस फिल्म में ज्योतिराव और सावित्रीबाई फुले के सामाजिक संघर्ष को दिखाया गया है. सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म में कुछ बदलाव सुझाए जाने के बाद अनुराग ने एक लंबा पोस्ट कर न केवल सिस्टम पर सवाल उठाए, बल्कि ब्राह्मण समुदाय को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी, जो देखते ही देखते विवाद की वजह बन गई.

    इसी पोस्ट पर एक यूजर को जवाब देते हुए अनुराग ने एक बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़क उठा. इसके बाद से ही कश्यप को ट्रोल किया जाने लगा और कई लोगों ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने तो उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की अपील की.

    "कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती"

    विवाद गहराने पर अनुराग कश्यप ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने स्थिति स्पष्ट करने के साथ माफी भी मांगी. उन्होंने लिखा, "ये मेरी माफी है उस पोस्ट के लिए नहीं, जो मैंने किया, बल्कि उस एक लाइन के लिए जिसे आउट ऑफ कंटेक्स्ट निकालकर हेट फैलाया जा रहा है. कोई भी बयान मेरी बेटी, फैमिली, दोस्तों और सहयोगियों को मिल रही रेप और कत्ल की धमकियों से बड़ा नहीं है."

    उन्होंने आगे कहा, "कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती, और ना लूंगा. मुझे गाली देनी है तो दो, लेकिन औरतों को बख्श दो. इतने तो संस्कार शास्त्रों में भी हैं, सिर्फ मनुवाद में नहीं. आप कौन से ब्राह्मण हो, ये तय कर लो. बाकी मेरी तरफ से माफी."

    अनुराग कश्यप के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस दो हिस्सों में बंटी नज़र आ रही है. एक वर्ग उनका समर्थन कर रहा है कि वो सामाजिक असमानता पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं दूसरा वर्ग इसे पूरे ब्राह्मण समुदाय का अपमान मान रहा है और कार्रवाई की मांग कर रहा है.

    ये भी पढ़ेंः 'ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम?', ये क्या बोल गए अनुराग कश्यप; जानिए पूरा मामला