'क्या पता कब अंतिम यात्रा बन जाएगी', प्लेन हादसे से घबराए अनुपम खेर; सोशल मीडिया पर इमोशनल वीडियो किया शेयर

    Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दर्दनाक दुर्घटना में 241 लोगों की जान चली गई, जिसमें कई घर उजड़ गए और सैकड़ों सपने अधूरे रह गए.

    anupam kher on ahmedabad plane crash shares emotional video
    Image Source: Social Media

    Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दर्दनाक दुर्घटना में 241 लोगों की जान चली गई, जिसमें कई घर उजड़ गए और सैकड़ों सपने अधूरे रह गए. इस हादसे ने न केवल आम जनता को बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को भी गहरे शोक में डाल दिया.

    अनुपम खेर का भावुक संदेश

    अनुपम खेर ने इस त्रासदी पर गंभीर दुख और संवेदना जताते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा, "अहमदाबाद विमान हादसा सिर्फ एक समाचार नहीं है. यह दुख का वो पहाड़ है, जिसने न जाने कितने घरों को तोड़कर रख दिया है. वो विमान एक उड़ती हुई उम्मीद थी जिसमें हमारे अपने सवार थे. कोई अपने काम से लौट रहा था, कोई अपनों से मिलने जा रहा था, किसी की मां थी, किसी की बहन थी. लेकिन किसी को नहीं पता था कि ये उनकी आखिरी यात्रा होगी."

    दिल टूटने का दर्द अनुपम ने अपने भावुक संदेश में आगे कहा, "मेरा मन बहुत दुखी है, आंखें नम हैं और दिल खामोश है. आज तर्क की कोई जगह नहीं, सिर्फ संवेदना और इंसानियत की जरूरत है. हम सब उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस हादसे में खोया है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें शांति और उनके परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति दें." उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया  'अहमदाबाद विमान हादसा – श्रद्धांजलि! ओम शांति.'

    भारत की सबसे भयावह विमान दुर्घटनाओं में से एक

    गुरुवार दोपहर एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर जैसे ही अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरा, टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही वह नियंत्रण खो बैठा और बीजे मेडिकल कॉलेज के पास घनी आबादी वाले इलाके में गिरकर भीषण आग में तब्दील हो गया. इस भयावह हादसे में 230 यात्री, 10 केबिन क्रू और 2 पायलट सवार थे. 241 लोगों की मौत हो गई. मात्र एक यात्री जीवित बच सके, जो सीट नंबर 11A पर बैठे थे.

    यह हादसा भारत के विमानन इतिहास में सबसे दुखद घटनाओं में से एक बन गया है. पूरे देश में शोक की लहर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम बड़े नेताओं और हस्तियों ने इस त्रासदी पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.

    यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन हादसे पर जताया था दुख, अचानक कैसे हुआ करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड संजय कपूर का निधन?