अहमदाबाद प्लेन हादसे पर जताया था दुख, अचानक कैसे हुआ करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड संजय कपूर का निधन?

    मशहूर उद्योगपति और सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर का आकस्मिक निधन हो गया है. वे महज 53 वर्ष के थे.

    Ahmedabad plane crash Karisma Kapoor ex-husband Sanjay Kapoor die
    Image Source: Social Media

    बॉलीवुड और बिजनेस जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है. मशहूर उद्योगपति और सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर का आकस्मिक निधन हो गया है. वे महज 53 वर्ष के थे और इंग्लैंड में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. यह खबर देर रात सामने आई और इसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री और कारोबारी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है.

    कुछ घंटे पहले ही जताया था प्लेन क्रैश पर दुख

    हैरानी की बात यह है कि संजय कपूर ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले ही अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर दुख जताया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, "अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया हादसे की खबर बेहद दुखद है. प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इस कठिन समय में उन्हें शक्ति मिले." लेकिन किसे पता था कि कुछ ही समय बाद वे खुद भी इस दुनिया को अलविदा कह देंगे.

    परिवार में मातम, पत्नी प्रिया सचदेवा को छोड़ गए पीछे

    संजय कपूर अपने पीछे अपनी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेवा और दो बच्चों को छोड़ गए हैं. उनका जाना सिर्फ उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि उनके सहकर्मियों और जानने वालों के लिए भी एक गहरा आघात है.

    सोशल मीडिया पर शोक की लहर

    लेखक और सोशल कमेंटेटर सुहेल सेठ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "संजय कपूर के निधन की खबर से गहरा आघात पहुंचा है. वे आज इंग्लैंड में चल बसे. उनके परिवार और सोना कॉमस्टार के सभी सहयोगियों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शांति."

    इंडस्ट्री में बड़ा नाम थे संजय कपूर

    संजय हाल ही में CII (कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) के नॉर्दन रीजन के चेयरमैन बने थे. उन्होंने उत्तर भारत के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से कार्य किया था.

    करिश्मा कपूर से रहा था रिश्ता

    संजय कपूर की निजी जिंदगी भी चर्चा में रही. उन्होंने 2003 में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की थी, जो बाद में 2016 में तलाक के साथ खत्म हो गई. इस रिश्ते से उनके दो बच्चे हैं—एक बेटा और एक बेटी. संजय कपूर का यूं अचानक चला जाना हर किसी को हैरान और दुखी कर गया है. वे न सिर्फ एक सफल बिजनेसमैन थे, बल्कि एक संवेदनशील और जागरूक इंसान भी थे.

    ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 13 June 2025: जानिए किस राशि के सितारे बुलंद हैं और किसे सतर्क रहना चाहिए