सीमा हैदर के बाद अब रीना बेगम, शादी के बाद नेपाल के रास्ते अमरोहा पहुंची बांग्लादेशी महिला

    Amroha News: अमरोहा जिले के मंडी धनौरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रही एक बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और उसके पति राशिद अली को गिरफ्तार कर लिया.

    Amroha police arrested a Bangladeshi woman and her husband
    Image Source: Social Media

    Amroha News: अमरोहा जिले के मंडी धनौरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रही एक बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और उसके पति राशिद अली को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी खुफिया विभाग की सूचना के बाद की गई, जिनके द्वारा दोनों से कई घंटों तक पूछताछ की गई. पुलिस ने बांग्लादेशी महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और उसके पति पर शरण देने का आरोप लगाया है.

    सऊदी अरब से भारत की यात्रा और अवैध घुसपैठ

    पूछताछ में महिला और उसके पति ने बताया कि उन्होंने कुछ साल पहले सऊदी अरब में शादी की थी. इसके बाद, अक्टूबर 2025 में यह दोनों नेपाल के रास्ते से भारत पहुंचे थे. दोनों ने बताया कि राशिद अली ने महिला को दो महीने पहले भारत लाकर मंडी धनौरा में रहना शुरू किया था. पुलिस ने बताया कि महिला के पास से निकाह की रसीद भी बरामद की गई है, जो इस पूरे मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्य है.

    पुलिस की सूझबूझ और खुफिया एजेंसी का सहयोग

    पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली थी कि राशिद अली नामक व्यक्ति, जो सऊदी अरब में काम करता है, अपने साथ एक बांग्लादेशी महिला को लेकर आया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों को थाने बुलाकर पूछताछ की और बांग्लादेशी महिला की पहचान की. महिला ने शुरुआत में अपनी पहचान पश्चिम बंगाल की निवासी के रूप में बताकर खुफिया अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसकी पहचान सत्यापित की और पाया कि वह बांग्लादेश के ढाका जिले की रहने वाली है.

    पुलिस ऑपरेशन टॉर्च के तहत कार्रवाई

    उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अवैध घुसपैठ के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन 'टॉर्च' लगातार जारी है. राज्य के विभिन्न जिलों में इस तरह की कार्रवाई की जा रही है, जिससे अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस विभाग ने इस ऑपरेशन को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर रखी है, और यह गिरफ्तारी उसी का हिस्सा है.

    ये भी पढ़ें: सब गोलमाल है! फर्जी IAS का काला कारनामा, AI की मदद से बुना ठगी का मायाजाल, मामला जान पुलिस भी सन्न