Amroha News: सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ कई बार इंसानों को ऐसी हरकतें करने पर मजबूर कर देती है, जो जानलेवा साबित हो सकती हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हैबतपुर गांव से सामने आया है, जहां एक 50 वर्षीय किसान जितेंद्र कुमार ने 'रील' बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल दी.
सांप को बचाया... फिर उसी से करने लगा 'स्टंट'
शुक्रवार शाम की यह घटना उस वक्त हुई जब गांव में एक दीवार से सांप निकल आया और लोगों में दहशत फैल गई. मौके पर पहुंचे किसान जितेंद्र कुमार ने साहस दिखाते हुए सांप को पकड़ लिया. लेकिन यही साहस कुछ ही पलों में सोशल मीडिया स्टंट में बदल गया. सांप को बचाने के बाद उन्होंने उसके साथ रील बनाने का फैसला किया — जो अंत में उनके लिए भारी साबित हुआ.
कैमरे में कैद हुआ ज़हर से भरा 'किस'
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जितेंद्र उस वक्त नशे की हालत में था और धूम्रपान भी कर रहा था. वीडियो में वह सांप को अपनी गर्दन पर लपेटते और फिर उसके सिर को अपने मुंह के पास लाते हुए दिखाई देता है. जैसे ही उसने अपनी जीभ सांप की ओर बढ़ाई, सांप ने झपटकर उसकी जीभ पर काट लिया. ये दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सांप के डसने से बिगड़ी हालत
सर्पदंश के तुरंत बाद जितेंद्र की हालत बिगड़ने लगी. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में एक अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
गांववालों की चेतावनी
गांव के मुखिया जयकीरत सिंह ने बताया कि सांप को पकड़ने के बाद जितेंद्र ने उसे चूमने की कोशिश की, जिससे यह हादसा हुआ. अब गांववाले इस घटना से सबक लेने की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि सोशल मीडिया का दिखावा कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: बंदर ने शख्स से छीनी 500 रुपये की गड्डी, फिर पेड़ पर चढ़कर की पैसों की बारिश