अमरोहा: गूगल मैप पर भरोसा कर रास्ता तय करना कभी-कभी भारी पड़ सकता है, खासकर जब रास्ता भटकने पर न केवल परेशानी का सामना करना पड़े, बल्कि गांववालों की गुस्से का शिकार भी हो जाए. हाल ही में उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां चार मजदूरों को गूगल मैप के कारण चोर समझकर पिटाई कर दी गई. घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
गूगल मैप ने बताया गलत रास्ता
यह घटना संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव मिलकपुर नवादा के रहने वाले चार मजदूरों के साथ घटी. मोहम्मद आसिफ और उनके साथी मुशाहिद, अंकित और तहजीबुल शुक्रवार रात को पानीपत से घर लौट रहे थे. रास्ता ढूंढने के लिए उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया, लेकिन रात के अंधेरे में गूगल मैप के द्वारा बताए रास्ते पर चलते हुए वे अमरोहा के डिडौली क्षेत्र के गांव पतेई खालसा पहुंच गए.
ग्रामीणों ने समझा चोर, कर दी पिटाई
गांव में पहुंचने के बाद मजदूरों ने ग्रामीणों से रास्ता पूछा, लेकिन वे इसे चोरी की नीयत से आया हुआ समझ बैठे. चोर समझकर उन्होंने मजदूरों को घेर लिया और उन पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. दो मजदूर किसी तरह से भागने में सफल हो गए, जबकि अन्य दो मजदूरों तहजीबुल और अंकित की बुरी तरह पिटाई कर दी. दोनों घायल युवक खून से सने हुए थे और उनकी हालत गंभीर हो गई. हमला करने के बाद ग्रामीणों ने उनकी कार में तोड़फोड़ भी की.
दोनों घायलों को अस्पताल भेजा
घटना की जानकारी मिलने पर डिडौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. घायल युवकों को इलाज के लिए डिडौली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आईसीयू में दोनों का इलाज जारी है.
पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज
सीओ सिटी शक्ति सिंह के अनुसार, पीड़ित मजदूरों ने अपनी तहरीर में बताया है कि उन पर हमला करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
चोर के शक में दो भाइयों की पिटाई
एक और घटना अमरोहा के बछरायूं थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में हुई, जहां दो भाई उमर और इस्लाम चौधरी अपने आम के बाग की रखवाली कर रहे थे. रात के समय कुछ ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझ लिया और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके अलावा, उनकी दो गाड़ियों को भी तोड़ दिया गया. बछरायूं पुलिस ने घायल भाइयों को अस्पताल भेजा और मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: हलाला, बुर्का और बहुविवाह से तंग आकर 2 मुस्लिम महिलाओं ने छोड़ा इस्लाम, हिंदू युवकों से रचाई शादी