Amit Shah Speech: राष्ट्रीय एकता दिवस पर अमित शाह ने कह दी बड़ी बात, देखें VIDEO

    Amit Shah said a big thing on National Unity Day

    पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आजादी के बाद भारत के एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका को याद किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, "कांग्रेस की राजनीति के कारण सरदार पटेल को भारत रत्न मिलने में 40 साल की देरी हुई. जिन्होंने देश को एक किया, उनकी उपेक्षा की गई."

    शाह ने बताया कि शुक्रवार, 31 अक्टूबर, को सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मौके पर गृह मंत्रालय की ओर से एक भव्य परेड आयोजित की जाएगी, जिसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और विभिन्न राज्य पुलिस बलों के जवान अपने कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन करेंगे.