क्यों दिया जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा? विपक्ष के सवालों का गृह मंत्री ने दिया करारा जवाब

    Amit Shah on Jagdeep Dhankhar Resignation: उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ को लेकर जारी अटकलों के बीच अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है.

    Amit Shah on Jagdeep Dhankhar Resignation first reaction
    Image Source: ANI

    Amit Shah on Jagdeep Dhankhar Resignation: उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ को लेकर जारी अटकलों के बीच अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है. इस्तीफे के बाद सियासी गलियारों में मचे बवाल के बीच शाह ने कहा कि धनखड़ ने अपना पद व्यक्तिगत स्वास्थ्य कारणों से छोड़ा है और इस मामले को अनावश्यक तूल नहीं दिया जाना चाहिए.

    21 जुलाई 2025, संसद के मानसून सत्र की शुरुआत का दिन था. दिनभर धनखड़ ने सभापति के रूप में राज्यसभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाया. किसी को अंदेशा तक नहीं था कि शाम में वो राष्ट्रपति भवन जाकर अपना इस्तीफा सौंप देंगे. इस्तीफे में उन्होंने चिकित्सकीय सलाह और अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का उल्लेख किया.

    अमित शाह ने क्या कहा?

    एक साक्षात्कार में एएनआई से बातचीत के दौरान अमित शाह ने साफ कहा,"धनखड़ जी ने हमेशा संविधान के दायरे में रहकर कार्य किया है. उन्होंने पद से इस्तीफा स्वास्थ्य कारणों की वजह से दिया है. कुछ लोग इसमें अनावश्यक अर्थ निकालने की कोशिश कर रहे हैं, जो गलत है."

    विपक्ष ने उठाए सवाल

    हालांकि, विपक्ष इसे सिर्फ स्वास्थ्य कारणों तक सीमित मानने को तैयार नहीं है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने संकेत दिए कि इस्तीफे के पीछे कुछ और कारण हैं. उन्होंने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए महाभियोग प्रस्ताव को धनखड़ द्वारा स्वीकार करने के घटनाक्रम की ओर इशारा किया, जिसे लेकर कथित तौर पर सरकार और उपराष्ट्रपति के बीच मतभेद थे.

    धनखड़ की सार्वजनिक अनुपस्थिति पर भी सवाल

    इस्तीफे के बाद से जगदीप धनखड़ सार्वजनिक जीवन से पूरी तरह गायब हैं. न तो कोई बयान, न कोई सार्वजनिक उपस्थिति  इस बात ने विपक्ष को और सवाल उठाने का मौका दे दिया है. विपक्ष पूछ रहा है कि अगर केवल स्वास्थ्य कारण थे, तो फिर वे अब तक किसी भी रूप में सामने क्यों नहीं आए?

    यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी का गुजरात दौरा आज, 5 हजार करोड़ से ज्यादा परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास