Abhyudaya MP Growth Summit Gwalior: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित 'अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट' में भाग लिया और ग्वालियर को विकास के नए मार्ग पर लाने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया. शाह के इस दौरे ने न सिर्फ ग्वालियर के विकास को नई दिशा दी, बल्कि राज्य की औद्योगिक और आर्थिक प्रगति के लिए भी एक नया आयाम स्थापित किया.
ग्वालियर में ₹725 करोड़ की प्रोत्साहन सहायता
ग्वालियर में आयोजित इस समिट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने औद्योगिक इकाइयों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से ₹725 करोड़ की प्रोत्साहन सहायता राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया. यह पहल राज्य के औद्योगिक क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण भी किए. इस अवसर पर 2 लाख से अधिक निवेश प्रस्तावों का भी शिलान्यास किया गया.
अटल संग्रहालय का हुआ उन्नयन
अमित शाह ने इस दौरान ग्वालियर मेले का उद्घाटन भी किया और अटल संग्रहालय में किए गए उन्नयन कार्यों का लोकार्पण किया. यह संग्रहालय वाजपेयी जी की विरासत को और भी संजीव बनाने के लिए नवीनीकरण के तहत और आकर्षक बन चुका है. इस संग्रहालय में वाजपेयी जी के जीवन, उनके कार्यों और उनके योगदान को दर्शाने के लिए नई सुविधाएं और exhibits जोड़े गए हैं, जो आने वाली पीढ़ी को उनके योगदान से परिचित कराएंगे.
ग्वालियर को मिलीं नई विकास सौगातें
इस समिट के दौरान ग्वालियर के लिए कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने मिलकर सिंगल क्लिक के माध्यम से ₹254.84 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ किया. इसके अतिरिक्त ग्वालियर परिक्षेत्र में लोक निर्माण विभाग (भवन/पथ) के अंतर्गत ₹361.90 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और ₹288.61 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया गया. इससे क्षेत्रवासियों को बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं.
राजनीतिक नेताओं की उपस्थिति
इस ऐतिहासिक मौके पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल जैसे कई प्रमुख नेता उपस्थित थे. इन नेताओं की उपस्थिति से इस आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना दिया. ग्वालियर में इस कार्यक्रम ने न केवल राजनीतिक समुदाय को एकजुट किया, बल्कि विकास की ओर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि "मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास की नई दिशा में अग्रसर है. क्षेत्रीय निवेश कॉन्क्लेव और निरंतर भूमिपूजन से राज्य की आर्थिक प्रगति को गति मिल रही है. साथ ही "पीएम मित्र पार्क" के माध्यम से अब प्रदेश के कपास उत्पादक किसान सीधे लाभान्वित होंगे और इससे उद्योग व रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे."
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह सम्मेलन प्रदेश सरकार के संकल्प को आगे बढ़ने वाला सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने और भारत को विश्व की तीसरी सबसे सशक्त अर्थव्यवस्था बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.
ये भी पढ़ें: MP की वोटर लिस्ट से कट गया है आपका नाम तो न हों परेशान, दोबारा जुड़वाने के लिए फटाफट करें ये काम