'आतंकी के मरने से... विपक्ष के चेहरे पर स्याही पड़ गई', लोकसभा में विपक्ष पर फायर हुए अमित शाह

    Amit Shah In Loksabha: संसद के मानसून सत्र में सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकियों के संबंध में कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए .

    Amit Shah fired at the opposition in Lok Sabha ON OPERATION MAHADEV
    Image Source: ANI

    Amit Shah In Loksabha: संसद के मानसून सत्र में सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकियों के संबंध में कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार के मजबूत कदमों को कुछ नेता कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. 

    गृह मंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बयान का कड़ा जवाब देते हुए कहा, "आज वही लोग सबूत मांग रहे हैं जिन्होंने अपने समय में आतंक के खिलाफ सख्त रुख नहीं अपनाया. हमारे पास सबूत हैं और मैं उन्हें सदन के सामने पेश करूंगा."

    मारे गए आतंकियों के पास पाकिस्तानी वोटर आईडी और चॉकलेट!

    अमित शाह ने खुलासा किया कि हाल ही में सुरक्षा बलों द्वारा ढेर किए गए तीन आतंकवादियों में से दो के पास पाकिस्तान के वोटर कार्ड मौजूद थे. इसके अलावा, उनकी जेबों से मिली चॉकलेट्स भी पाकिस्तानी ब्रांड की थीं. शाह ने कहा, "अगर ये पाकिस्तानी नहीं थे, तो उनके पास पाकिस्तान की बनी चीजें कैसे थीं?",  उन्होंने कहा कि सरकार के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि मारे गए आतंकी पाकिस्तान से भेजे गए थे और उनका मकसद भारत में बड़े हमले को अंजाम देना था.

    "धैर्य रखिए, अभी शुरुआत है" 

    लोकसभा में जब विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू किया और बीच में टोका-टोकी की, तो गृह मंत्री ने कहा, "आप धैर्य रखें... यह तो अभी शुरुआत है। मैं पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दूंगा." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार कोई समझौता नहीं करेगी और जो लोग राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें देश की जनता देख रही है.

    ऑपरेशन महादेव के बाद संसद में सियासी गर्मी

    यह बयान उस वक्त आया जब हाल ही में ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के दाचीगाम क्षेत्र में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था. इस ऑपरेशन के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल तेज है और विपक्ष इस कार्रवाई की पारदर्शिता को लेकर सवाल उठा रहा है.

    ये भी पढ़ें- हमारे जवानों ने...आतंकियों के अड्डों को चूर-चूर किया, लोकसभा में अमित शाह ने विपक्ष को दिया करारा जवाब