Minuteman-3 ICBM: अमेरिका ने मिनटमैन-3 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का सफल परीक्षण किया है. यह मिसाइल बिना हथियार वाली थी और इसे कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग एयर फोर्स बेस से लॉन्च किया गया. अमेरिकी स्पेस फोर्स कमांड के अनुसार, यह परीक्षण GT-254 का हिस्सा था, जिसका मकसद ICBM सिस्टम की विश्वसनीयता, ऑपरेशनल तैयारी और सटीकता का मूल्यांकन करना था.
परीक्षण की निगरानी 625वें स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस स्क्वाड्रन की टीम ने की. इस टीम ने एयरबोर्न लॉन्च कंट्रोल सिस्टम के माध्यम से मिसाइल को लॉन्च किया. लेफ्टिनेंट कर्नल कैरी रे ने बताया कि यह सिर्फ मिसाइल लॉन्चिंग का परीक्षण नहीं था, बल्कि पूरे ICBM सिस्टम की क्षमता और तैयारी को परखने का प्रयास था.
मिसाइल ने तय की 6759 किलोमीटर की दूरी
मिनटमैन-3 मिसाइल ने लगभग 4,200 मील (6759 किमी) की दूरी तय की और मार्शल आइलैंड्स के रोनाल्ड रीगन बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस टेस्ट साइट तक पहुंची. यहाँ रडार और सेंसर के जरिए मिसाइल की परफॉर्मेंस का डेटा इकट्ठा किया गया.
पूरे अमेरिका की ICBM टीम ने किया सहयोग
इस परीक्षण में तीनों मिसाइल विंग के एयरमेन और वायोमिंग के F.E. वॉरेन एयरफोर्स बेस के मेंटेनेंस स्टाफ ने सहयोग किया. सभी प्रयास अमेरिका की ICBM प्रणाली को सुरक्षित, भरोसेमंद और तैयार बनाए रखने के लिए किए गए.
मिनटमैन-3 से LGM-35A सेंटिनल तक का ट्रांज़िशन
जैसे-जैसे अमेरिका LGM-35A सेंटिनल सिस्टम में अपनी मिसाइल क्षमता को अपडेट कर रहा है, मिनटमैन-3 की भरोसेमंदी और ऑपरेशनल तैयारियों को बनाए रखना जरूरी है. जनरल S.L. डेविस ने कहा कि GT-254 परीक्षण से यह सुनिश्चित होता है कि मिनटमैन-3 अभी भी पूरी तरह सक्षम और भरोसेमंद है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम, जिन्हें जबरदस्ती छूने और KISS करने की कोशिश की गई? देखें Video