Mexican President Claudia Sheinbaum: मैक्सिको सिटी में हाल ही में हुई एक घटना ने देशभर में सनसनी मचा दी है. मैक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम उस समय सुरक्षा में गंभीर चूक का सामना कर रही थीं जब एक व्यक्ति ने सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उन्हें छूने और चूमने की कोशिश की. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों ने राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
क्लाउडिया शीनबाम ने पिछले साल मैक्सिको की राष्ट्रपति का पद संभाला. वह इतिहास रचने वाली पहली महिला राष्ट्रपति हैं. उनका जन्म 1962 में मैक्सिको सिटी में हुआ था और वह इससे पहले वहां की मेयर भी रह चुकी हैं. यहूदी परिवार में जन्मीं शीनबाम के माता-पिता वैज्ञानिक हैं.
🇲🇽 INTOXICATED MAN GETS A BIT TOO CLOSE TO MEXICAN PRESIDENT SHEINBAUM
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) November 5, 2025
During a walkabout in Mexico City, President Claudia Sheinbaum was approached - and touched - by an apparently drunk man who broke through the crowd to reach her.
Footage shows Sheinbaum staying calm as the… https://t.co/v8jnRcUnP3 pic.twitter.com/kIt0ComOxS
क्या हुआ घटना के दौरान?
राष्ट्रपति शीनबाम राजधानी के ऐतिहासिक डाउनटाउन में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उपस्थित थीं. जैसे ही उन्होंने सड़क पर मौजूद नागरिकों का अभिवादन करना शुरू किया, तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और उन्हें पकड़ कर चूमने की कोशिश की.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने मैक्सिको में सुरक्षा एजेंसियों की चूक को उजागर कर दिया है. जनता और राजनीतिक विश्लेषक दोनों ही यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतनी हाई प्रोफाइल शख्सियत के लिए इतनी कमज़ोर सुरक्षा कैसे संभव हो गई. इस घटना ने देश में बहस शुरू कर दी है कि क्या राष्ट्रपति की सुरक्षा में सुधार की तत्काल जरूरत है.