सीजफायर एक्सप्रेस चलाने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब खुद जंग में कूद गए, वेनेजुएला को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसमें उन्होंने वेनेजुएला पर जल्द ही जमीनी हमले शुरू करने की बात कही. यह कदम तब उठाया गया है जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच पिछले कुछ महीनों से तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है.

    america Donald Trump announces ground attack on Venezuela
    Image Source: ANI/ File

    वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसमें उन्होंने वेनेजुएला पर जल्द ही जमीनी हमले शुरू करने की बात कही. यह कदम तब उठाया गया है जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच पिछले कुछ महीनों से तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है. हालांकि ट्रंप ने हमले की तारीख का खुलासा नहीं किया, लेकिन उनका यह बयान अमेरिका की बढ़ती सैन्य कार्रवाइयों को लेकर एक महत्वपूर्ण संकेत है.

    ट्रंप का बयान: "अब हम जमीन से हमला शुरू कर रहे हैं"

    राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला में लैंड स्ट्राइक्स (जमीन से हमला) शुरू हो रहे हैं और अमेरिका अपनी सैन्य कार्रवाई को समुद्र से जमीन तक विस्तारित कर रहा है. उन्होंने इस दौरान कहा, "पानी के रास्ते आने वाली 96% ड्रग्स को हमने रोक दिया, अब हम जमीन से शुरुआत कर रहे हैं. यह बहुत आसान होगा, और हम अपने युवाओं को बर्बाद करने वालों को ऐसा करने नहीं देंगे." ट्रंप के अनुसार, यह एक बड़ा कदम और बढ़ा हुआ संघर्ष (escalation) है, जो वेनेजुएला की सरकार, खासकर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ उनकी योजना का हिस्सा है.

    अमेरिका की कार्रवाई: 20 से ज्यादा हमले और 87 की मौत

    सितंबर से लेकर अब तक, अमेरिकी बलों ने कैरेबियन सागर में वेनेजुएला की कथित ड्रग नावों पर कम से कम 20 हमले किए हैं, जिनमें 87 लोगों की मौत हो चुकी है. हाल ही में, अमेरिकी विशेष बलों ने वेनेजुएला के तट के पास एक बड़ा ऑयल टैंकर भी जब्त किया था. ट्रंप ने इस दौरान यह भी कहा कि वेनेजुएला के शासक मादुरो के "दिन गिने-चुने हैं" और अमेरिका पूरी तरह से स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है.

    व्हाइट हाउस की चुप्पी, ट्रंप की बातों की पुष्टि नहीं

    इस बयान के बाद, व्हाइट हाउस ने अभी तक ट्रंप के बयान की औपचारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन कई प्रमुख मीडिया रिपोर्ट्स और विश्वसनीय सूत्रों ने इसे उद्धृत किया है. ट्रंप का यह ऐलान ड्रग तस्करी के खिलाफ अमेरिका की जारी कार्रवाई का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वेनेजुएला को मुख्य निशाना बनाया गया है. हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि यह जमीनी हमला केवल वेनेजुएला तक सीमित नहीं रहेगा. अमेरिका ने इससे पहले समुद्री हमले और टैंकरों की जब्ती जैसी कार्रवाई की है, जिनका वेनेजुएला ने विरोध किया है और उन्हें "समुद्री डकैती" और "आक्रमण की तैयारी" बताया है.

    वेनेजुएला का प्रतिवाद और बढ़ती वैश्विक चिंता

    वेनेजुएला के अधिकारियों ने ट्रंप के बयान का विरोध करते हुए इसे अमेरिका की आक्रामक नीति का हिस्सा बताया. वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने इसे "समुद्री डकैती" और उनके देश की संप्रभुता पर हमला करार दिया है. इस बयान ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को भी चिंता में डाल दिया है, क्योंकि इससे पहले भी अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ कई सैन्य और कूटनीतिक कदम उठाए थे. अब यह देखा जाना है कि ट्रंप का यह कदम वैश्विक राजनीति में किस तरह के बदलाव और तनाव पैदा करेगा.

    ये भी पढ़ें: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... रूसी तेल की खरीद पर भारत का अमेरिका को दो टूक जवाब, दिया लास्ट ऑफर