जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए वीभत्स आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने अब पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) को आधिकारिक तौर पर वैश्विक आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. अमेरिका ने इस फैसले से न सिर्फ भारत की बात पर मुहर लगाई है, बल्कि यह भी साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ वह सिर्फ बयान नहीं, ठोस कदम उठाने के मूड में है.