दिवाली की खुशियां आने वाली हैं और इसके साथ ही अमेज़न अपनी सबसे बड़ी फेस्टिव सेल ग्रेट इंडियन फेस्टिवल दिवाली स्पेशल लेकर आया है. 23 सितंबर से शुरू हुई यह सेल पिछले ऑफर्स से भी बेहतर डिस्काउंट्स के साथ जारी है. अगर आप दिवाली से पहले अपने लिए या घर के लिए कुछ खरीदारी करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. इस सेल में लाखों प्रोडक्ट्स पर 90 प्रतिशत तक की भारी छूट मिल रही है.
iPhone 15 पर तगड़ी छूट
इस दिवाली अमेज़न की सेल में iPhone 15 अपनी अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है. जो फोन लॉन्च के समय लगभग 80,000 रुपये का था, अब सिर्फ 48,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही कैशबैक, बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट EMI जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जिससे खरीदारी और भी आसान हो गई है. सिर्फ iPhone ही नहीं, सैमसंग और अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन, लैपटॉप और एक्सेसरीज पर भी भारी डिस्काउंट्स मिल रहे हैं.
इन आइटम्स पर 90 प्रतिशत तक का भारी डिस्काउंट
अमेज़न की वेबसाइट पर “साल की सबसे कम कीमत” वाले बैनर पर क्लिक करने पर आप उन प्रोडक्ट्स की लिस्ट देख सकते हैं जिन पर 90 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. स्मार्टफोन, ऑफिस चेयर, लगेज ट्रॉली, होम थिएटर साउंड बार, वायरलेस इयरबड्स, और स्टोरेज डिवाइसेज जैसे प्रोडक्ट्स पर 80 से 90 प्रतिशत तक की भारी छूट मिल रही है.
घरेलू जरूरतों का सामान भी सस्ते दामों पर
इस सेल में सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स ही नहीं, बल्कि घरेलू उपयोग के अन्य सामान जैसे रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर, वाटर प्यूरिफायर, बेडशीट, स्टोरेज बॉक्स आदि पर भी 60 से 80 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. दिवाली के त्योहारी सीजन में इन ऑफर्स का फायदा उठाकर आप अपने घर की जरूरतों को कम खर्च में पूरा कर सकते हैं.
दिवाली के मौके पर जब सभी चीजों के दाम बढ़ जाते हैं, तब अमेज़न की यह ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आपके लिए खरीदारी को आसान और किफायती बना देती है. भारी डिस्काउंट्स, आसान EMI विकल्प और आकर्षक बैंक ऑफर्स के साथ यह सेल आपके त्योहार को और भी खास बना सकती है. तो इंतजार किस बात का, अपनी शॉपिंग लिस्ट तैयार करें और अमेज़न की इस फेस्टिवल सेल का पूरा लाभ उठाएं.
ये भी पढ़ें: Zoho Notes App: अब पेन-पेपर की छुट्टी! Arratai के बाद इस डिजिटल नोट्स ऐप ने जीत लिया सबका दिल