ब्रह्मांड में जीवन की मौजूदगी और हमारी पृथ्वी की सुरक्षा को लेकर सवाल सदियों से मानव मस्तिष्क को उलझाते रहे हैं. अब अंतरिक्ष से आई एक खबर ने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक जाने-माने प्रोफेसर का दावा है कि धरती की ओर बढ़ रही यह रहस्यमय वस्तु सामान्य धूमकेतु नहीं, बल्कि एलियन स्पेसशिप हो सकती है.
इस रहस्यमय वस्तु का नाम 3I/Atlas रखा गया है. इसका पता 1 जुलाई 2025 को चला था, और तब से ही वैज्ञानिक इसे बारीकी से मॉनिटर कर रहे हैं. नासा के अनुसार, यह वस्तु 1,35,000 मील प्रति घंटे की भयंकर गति से धरती की ओर बढ़ रही है. आकार में यह करीब 20-24 किलोमीटर चौड़ी हो सकती है.
एलियन शिप होने की संभावना
हार्वर्ड के प्रोफेसर एवी लोएब का मानना है कि यह वस्तु कोई साधारण खगोलीय पिंड नहीं, बल्कि एलियन शिप हो सकती है. उनका कहना है कि यह हमारे लिए सुरक्षा का माध्यम या फिर खतरे का कारण बन सकती है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि इसमें हथियार होने की संभावना भी है.
समय सीमित: 116 दिन बचे
प्रोफेसर लोएब के अनुसार, इस रहस्यमय वस्तु का धरती के सबसे नजदीक पहुंचने का समय 21 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 के बीच है. इसका मतलब है कि पृथ्वीवासियों के पास सिर्फ 116 दिन बचे हैं. हालांकि, इस दावे को लेकर सभी वैज्ञानिक सहमत नहीं हैं.
वैज्ञानिकों की प्रतिक्रिया
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोनॉमर क्रिस लिंटोट ने प्रोफेसर लोएब के दावे को बकवास करार दिया है. नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी भी इसे केवल साधारण धूमकेतु मानती हैं और किसी भी खतरे की संभावना को खारिज करती हैं.
भविष्यवाणियों का साथ
इस रहस्यमय घटनाक्रम को लेकर कुछ भविष्यवक्ताओं ने भी संकेत दिए हैं. बुल्गारियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने कहा था कि 2025 में इंसान एलियंस से संपर्क करेंगे. वहीं, ब्राजील के भविष्यवक्ता एथोस सैलोमे, जिन्हें 'लिविंग नास्त्रेदमस' कहा जाता है, ने भी इस साल एलियंस की मौजूदगी को लेकर चेतावनी दी थी. इस रहस्यपूर्ण घटना ने वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष प्रेमियों को गंभीरता से सोचने पर मजबूर कर दिया है. सवाल अब भी वही है: क्या यह धरती के लिए खतरा है या यह हमें ब्रह्मांड की नई संभावनाओं से परिचित कराएगी.
यह भी पढ़ें: पाक-चीन की उड़ी नींद! 20-21 अगस्त को भारत करने जा रहा कुछ बड़ा, हिंद महासागर में जारी किया NOTAM