IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज अपने निर्णायक मोड़ पर है. सीरीज में पहले ही 2-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर टेस्ट 'करो या मरो' जैसा साबित होने वाला है. लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय खेमे में एक और चिंता जुड़ गई है, युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं.
लिगामेंट में खिंचाव
सूत्रों के मुताबिक, रेड्डी को रविवार को जिम में वर्कआउट के दौरान घुटने में तकलीफ महसूस हुई. इसके बाद जब मेडिकल टीम ने स्कैनिंग की, तो लिगामेंट में चोट की पुष्टि हुई. इससे साफ संकेत मिलते हैं कि उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ सकता है.
अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक
रेड्डी को इंग्लैंड दौरे पर मौका तो मिला, लेकिन वो उस मौके को भुना नहीं पाए.
एजबेस्टन टेस्ट: दोनों पारियों में एक-एक रन बनाए और कोई विकेट नहीं मिला.
लॉर्ड्स टेस्ट: गेंद से थोड़ी चमक जरूर दिखाई, पहले ओवर में दो विकेट चटकाए, लेकिन बल्ले से सिर्फ 30 और 13 रन ही बना सके.
ऐसे में जब उनसे उम्मीदें बढ़ रही थीं, चोट ने उनकी यात्रा को फिलहाल रोक दिया है.
टीम इंडिया की चोटों की लंबी लिस्ट
रेड्डी ही नहीं, तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी फिलहाल फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं.
आकाश दीप: ग्रोइन इंजरी की चपेट में हैं.
अर्शदीप सिंह: नेट सेशन के दौरान चोटिल हुए.
बीसीसीआई ने इनके विकल्प के तौर पर तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है, जो इससे पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए की तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.
बुमराह की उपलब्धता पर सस्पेंस बरकरार
टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है. उन्होंने पहले ही यह जाहिर कर दिया था कि वे सीरीज में तीन ही टेस्ट खेलेंगे. अब सवाल यह है कि मैनचेस्टर उनका तीसरा मैच होगा या वो अंतिम टेस्ट के लिए बचाए जाएंगे? इसी बीच, मोहम्मद सिराज लगातार तीन टेस्ट खेल चुके हैं, और प्रबंधन चाहेगा कि उन्हें आराम दिया जाए. ऐसे में भारत की गेंदबाजी आक्रमण को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं.
आगे की रणनीति क्या होगी?
इस वक्त भारत न सिर्फ मैच, बल्कि फिटनेस की लड़ाई भी लड़ रहा है. ऐसे में टीम प्रबंधन के सामने सबसे बड़ी चुनौती है, बैलेंस्ड प्लेइंग-11 तैयार करना, जो न सिर्फ स्कोर करे, बल्कि इंग्लिश परिस्थितियों में 20 विकेट भी निकाल सके.
ये भी पढ़ें- "दुनिया ने भारत की सैन्य क्षमता का लोहा माना", मॉनसून सत्र से पहले PM मोदी का संबोधन