क्या फिर किसी की शो से हो गई एग्जिट? निया के बाद अली भी आए वापस

    रियलिटी टीवी शो 'लाफ्टर शेफ्स' के दूसरे सीजन में एक बार फिर से अली गोनी की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है. शो में उनकी वापसी से उनके दोस्त राहुल वैद्य और करण कुंद्रा समेत बाकी सभी कंटेस्टेंट्स काफी खुश नजर आए. शो का पहला सीजन काफी हिट रहा था और अब दूसरे सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

    क्या फिर किसी की शो से हो गई एग्जिट? निया के बाद अली भी आए वापस
    Image Source: Social Media

    रियलिटी टीवी शो 'लाफ्टर शेफ्स' के दूसरे सीजन में एक बार फिर से अली गोनी की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है. शो में उनकी वापसी से उनके दोस्त राहुल वैद्य और करण कुंद्रा समेत बाकी सभी कंटेस्टेंट्स काफी खुश नजर आए. शो का पहला सीजन काफी हिट रहा था और अब दूसरे सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. सेलेब्रिटीज इस बार भी मजेदार डिशेज बनाकर लोगों को खूब हंसा रहे हैं.

    सिलेंडर उठाकर हुई फनी एंट्री

    शो के मेकर्स ने एक मजेदार प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें अली गोनी कंधे पर सिलेंडर उठाकर सेट पर आते दिख रहे हैं. जैसे ही वो पहुंचे, शो की होस्ट भारती सिंह ने हंसी मजाक करते हुए कहा, इस सीजन में जगह नहीं है, किचन काउंटर पूरे हैं." इस पर अली ने जवाब दिया, "हमारे लिए जगह बनाई जाती है!" इसके बाद कुछ लोग नया किचन काउंटर लेकर सेट पर आ जाते हैं और अली शो का हिस्सा बन जाते हैं.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    कौन होगी अली गोनी की नई पार्टनर?

    अब जब अली गोनी शो में वापस आ गए हैं, तो सबकी नजर इस बात पर है कि उनकी नई पार्टनर कौन होगी. अली ने मस्तीभरे अंदाज में पूछा, "कहां है मेरी पार्टनर?" तभी एक आवाज आती है, "मैं हूं ना." हालांकि, चेहरा नहीं दिखाया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये आवाज रीम शेख की हो सकती है.

    फैंस का जबरदस्त रिएक्शन

    अली गोनी की वापसी से उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर उनके कमबैक वाले प्रोमो पर ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा – "रीम और अली की जोड़ी देखना मजेदार होगा!" दूसरे ने कहा – "अली के बिना शो अधूरा लग रहा था, अब मजा आ गया." अब देखना दिलचस्प होगा कि अली की पार्टनर वाकई रीम शेख हैं या कोई और. लेकिन इतना तय है कि उनकी वापसी ने शो में फिर से नई जान डाल दी है.